January 24, 2025

रतलाम / चाकूबाजी घटना में शामिल एक और बदमाश भय्यु गिरफ्तार, एक बदमाश अब भी फरार जिसकी तलाश जारी

bhola

रतलाम,19 दिसंबर(इ खबर टुडे)। माणकचौक थाना क्षैत्र में तीन दिन पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मुख्य आदतन बदमाश भोला पाटीदार को गिरफ्तार करते हुए रासुका की कार्यवाही करके जेल भेजा गया। वारदात में एक और आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व 16 दिसंबर को शाम 07 बजे मालीकुआ क्षेत्र मे भोला उर्फ मोनू पाटीदार अपने साथियों के साथ मोबाईल चलाते हुए बीच सड़क पर कार चला रहा था। जिसे साईड मे चलाने की बात को लेकर विवाद करते हुए बदमाश भोला पाटीदार एवं उसके साथीयो भय्यू उर्फ हितेश, पवन उर्फ काला, तथा अन्य द्वारा फरियादी एवं उसके साथीयो के साथ चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहूंचाई गयी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर माणकचौक थाना पर प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया था ।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चाकूबाजी करने वाले आरोपियों पर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश दिए गए। अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। आदतन बदमाश भोला उर्फ मोनु पाटीदार को रतलाम विरुद्ध एन.एस.ए की कार्यवाही कर जेल भेजा गया। चाकूबाजी की घटना में शामिल भोला के अन्य साथियों की तलाश करते हुए हितेश उर्फ भय्यु पिता सीताराम साहु निवासी राजीव नगर रतलाम थाना औ.क्षेत्र रतलाम को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपी पवन उर्फ काला नि.हरीजन बस्ती की तलाश जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी- हितेश उर्फ भय्यु उर्फ कालियाँ पिता सीताराम साहु उम्र 33 वर्ष निवासी 72 राजीव नगर रतलाम थाना औ.क्षेत्र रतलाम

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी.सुरेन्द्रसिंह गडरिया थाना प्रभारी ,कार्य.उनि ए.पी.सींह , उनि प्रविण वास्कले , , सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, सउनि.छोटेलाल यादव , प्रआर.373 नारायंण सिंह , प्रआर.416 दिलीपसिंह रावत , प्रआर.641 विकास बोरासी , आर.68 चन्दरमार्को , आर.156 अरिओम अकोदिया , आर. 875 रणवीर सिंह , आर. 319 गोविंद गेहलोद , प्रआर.813 अमीचंद सिगारे , माणकचौक थाने की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed