December 25, 2024

Crime news: ड्रग्स की एक और बड़ी खेप बरामद, 120 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

large_Mumbai_Drugs

अहमादाबाद,15नंबर(इ खबर टुडे)। गुजरात में एक बार फिर ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने करीब 120 किलो ड्रग्स बरामद किया है। इसकी बाजार कीमत 6 करोड़ बताई जा रही है। इस बात की जानकारी गृहमंत्री हर्ष संघवी ने दी। संघवी ने ट्वीट कर बताया कि गुजरात पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। राज्य से ड्रग्स के खात्मे के लिए गुजरात पुलिस कमर कस चुकी है और आगे बढ़ रही है। 

इससे पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सितंबर में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से करीब 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए गए थे। दो कार्गो कंटेनर में ड्रग्स की बड़ी खेफ मिली थी। जिसे तस्करी कर लाया गया था। इसे शिपिंग सेमी-प्रोसेस्ड टैल्क स्टोन घोषित किया गया था।

तीन हजार किलोग्राम हेरोइन जब्त
ड्रग्स अफगानिस्तान से भेजे गए थे। जब्त हेरोइन का निर्यात कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड द्वारा किया गया था और विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा बंदर अब्बास पोर्ट, ईरान के माध्यम से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में आयात किया गया था। डीआरआई ने इस मामले में चेन्नई के एक दंपती और एक अन्य आरोपी को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया था, फिलहाल यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds