December 25, 2024

Anganwadi centers: कोविडकाल में बंद किये गए आंगनबाड़ी केंद्र 20 माह बाद पुनः शुरू

Aangavadi_1

रतलाम,15नंबर(इ खबर टुडे)। कोरोना काल के कारण जिले के 2124 आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद किया जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा हितग्राहियों को घर पहुंच सेवा में पूरक पोषण आहार अंतर्गत ‘रेडी टू इट’ तथा ‘टेक होम राशन’ का वितरण किया जा रहा था। कोरोना माहमारी के कारण मार्च 2020 से शासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिये गये थे जिन्हें अप्रैल 2021 में खोला गया था परंतु बच्चों को आने की अनुमति नहीं थी। उक्त समयावधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग किया जा रहा था।

जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा अवगत करवाया गया कि 20 माह बाद स्थितियां सामान्य होने पर शासन द्वारा 15 नवंबर से आंगनबाड़ी केंद्र पुनः खोले जाने के निर्देश दिये गये थे जिसमें पूर्व की भांति केंद्र संचालन किया जाकर बच्चों को केंद्रों पर नाश्ता व भोजन वितरण आरंभ करना हैं। उक्त निर्दैशो के परिपालन में जिलें में 2124 केन्द्रों पर ‘आईये आंगनबाड़ी’ थीम पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शौर्यदल सदस्यों, मातृ सहयोगी सदस्यों, हितग्राही बच्चों के पालकों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। बच्चों के आगमन हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली, वंदनवार, फूलों की मालायें सजाये जाकर बच्चों को तिलक लगाकर व गुब्बारे देकर स्वागत किया गया।

जिलें के समस्त 2124 केन्द्रों में बच्चों को खीर-पुडी भोजन में दी जाकर समारोहपूर्वक आयोजन किया गया तथा जिलें की समस्त 10 परियोजनाओं में 03 वर्ष से 05 वर्ष के दर्ज 51956 बच्चों में से 33419 बच्चे उपस्थित हुए। बच्चों के पालकों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पुनः खुलने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई हैं। सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा ‘आईये आंगनबाड़ी’ शुभारंभ आयोजन में रतलाम शहरी एवं रतलाम ग्रामीण के आंगनबाडी केन्द्रों पर सहभागिता की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds