देश-विदेश

Tarrif War : अमेरिका की चीन कनाडा व मेक्सिको से आर्थिक जंग शुरू, भारत पर भी 02 अप्रैल से टैरिफ लागु

वॉशिंगटन,05 मार्च(इ खबर टुडे)। टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज (05 मार्च) संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम उसपर उतना टैरिफ लगाएंगे। इस दौरान ट्रंप ने भारत और चीन का भी जिक्र किया।

ट्रंप ने कहा कि भारत हम पर 100 प्रतिशत ऑटो टैरिफ लगाता है। भारत समेत चीन मेक्सिको और कनाडा समेत कई देशों पर टैरिफ लगाएंगे। चीन दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम उसे सैन्य सहायता देते हैं, लेकिन हम 2 अप्रैल से उस देश पर उतना टैरिफ लगाएंगे, जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाता है। बता दें कि इसे रेसिप्रोकल टैरिफ कहा जाता है।

टैरिफ युद्ध से अमेरिकी बाजारों में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी। विशेषज्ञों का कहना है, यह कृषि, इंजीनियरिंग, मशीन टूल्स, परिधान, कपड़ा, रसायन और चमड़ा जैसे क्षेत्रों में निर्यात बढ़ाने का अवसर है। भारत को कीमतों के मोर्चे पर चीन, मेक्सिको व कनाडा से प्रतिस्पर्धा करने में भी मदद मिलेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमारा मानना है कि चाहे आप डॉक्टर हों, अकाउंटेंट हों, वकील हों या एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हों, आपको कौशल और योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाना चाहिए, न कि नस्ल या लिंग के आधार पर। सुप्रीम कोर्ट ने एक साहसी और बहुत शक्तिशाली निर्णय में हमें ऐसा करने की अनुमति दी है।”

Back to top button