US Tariff live: अमेरिका ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप बोले – भारत हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता, देखिए पूरी रिपोर्ट

US Tariff on India Live: अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर आने वाले समय में रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है। इसके पीछे मुख्य कारण देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने के फैसले को माना जा रहा है। पाठकों को बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अप्रैल बुधवार को देर रात भारत सहित कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है।
हालांकि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दावा किया गया था कि भारत अमेरिका पर लगाए जाने वाले टैरिफ को कम करेगा, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल बुधवार को देर रात भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत पर यह टैरिफ ट्रंप सरकार की ‘रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा’ नीति के तहत लगाया गया है।
ट्रंप बोले भारत नहीं कर रहा है अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात बात पर 26% टैरिफ लगाने के ऐलान करने के बाद कहा कि भारत अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है, जिसके चलते हम यह टैरिफ लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत बहुत ही सख्त देश है और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके गहरे मित्र हैं। इसके बावजूद भारत अमेरिका के साथ साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा हैं।
उन्होंने कहा कि भारत देश अमेरिका पर 52% तक टैरिफ लगाता है, जिसके चलते अब अमेरिका भी भारत पर 26% टैरिफ लगाएगा। उन्होंने कहा कि भारत देश के अलावा अन्य देश हमसे जितना टैरिफ वसूल रहे हैं, हम भी उनसे लगभग आधे टैरिफ लेंगे।
ट्रंप बोले कि मैं ‘रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा’ नीति के तहत टैरिफ को और भी बढ़ा सकता था, लेकिन यह फैसला कई देशों के लिए कठिन होता। इसलिए हम ऐसा नहीं करना चाहते। यह टैरिफ पूरी तरह से रेसिप्रोकल पर आधारित नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग 60 देशों पर बढ़ाया टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात लगभग 60 देशों पर उनके द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। जिसमें भारत भी शामिल है. भारत के अलावा अमेरिका ने चीन पर 34% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया है।
यूरोपीय यूनियन पर अमेरिका ने 20% टैरिफ, साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ और जापान पर 24% टैरिफ लगाने सहित तकरीबन 60 देशों पर उनके टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
अमेरिका में दूसरे देशों से आने वाले सामान पर लगेगा 10% न्यूनतम टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात टैरिफ को लेकर कई अहम फैसले लिए। उन्होंने तकरीबन 60 देश पर उनके द्वारा अमेरिकी सामान पर लगाए जाने वाले टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का ऐलान किया।
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात एक और अहम फैसला लेते हुए दूसरे देशों से अमेरिका में आने वाले सभी सामान पर 10% न्यूनतम टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी सरकार के इस फैसले के बाद अब न्यूनतम टैरिफ 5 अप्रैल से रात 12:00 के बाद लागू हो जाएंगे। वहीं रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 अप्रैल को देर रात 12 बजे के बाद लागू करने का फैसला लिया गया है।