November 20, 2024

MP CM : जल्द होगी उज्जैन से हवाई सेवा की शुरुआत, मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव कहा

उज्जैन,25जनवरी(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में हवाई सेवा की शुरुआत जल्द ही किए जाने का ऐलान किया है। मीडिया से कहा है कि अयोध्या में श्री रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद सभी देवस्थलों पर अधिक काम करने की आवश्यकता है। लोग हेलिकाप्टर से उज्जैन आ-जा सके इसके लिए हेलिपेड और हवाईजहाज से भी आ-जा सके इसके लिए एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की प्रार्थना की। साथ ही मंदिर परिसर में चल रहे विस्तारीकरण निर्माण कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रख अनेक निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण का काम भी कर रही है। वे बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखने आए थे।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के निर्देश पर ही 10 दिन पहले ही विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए देवास रोड स्थित दताना-मताना हवाई पट्टी का निरीक्षण कर गए थे। उनके साथ एयरपोर्ट अथारिटी के पदाधिकारी साथ थे। एयरपोर्ट बनाने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी, जमीन अधिग्रहित करने और बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करने पर कितनी राशि खर्च होगी, इसका प्रस्ताव राजस्व और लोक निर्माण विभाग के अफसरों से मांगा था। तब एक आदर्श एयरपोर्ट बनाने पर 250 से 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया था। 10 दिन गुजर चुके हैं मगर अब तक प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है।

देवास रोड पर दताना- मताना क्षेत्र में एयरपोर्ट बना तो उज्जैन महानगर बनने की ओर कदम बढ़ा देगा। एयरपोर्ट बनने की चर्चाओं के बीच ही देवास रोड, मक्सी रोड क्षेत्र में जमीन की कीमतों में काफी उछला आ गया है। यहां मकान, भूखंड खरीदना बहुत महंगा हो गया है। आने वाले दिनों में यहां कई बड़े माल, अस्पताल, कालेज खुलने की भी उम्मीद है। अफसराें का भी मानना है कि प्रस्तावित जमीन उज्जैन-देवास-इंदौर के संगम पर स्थित है। यहां एयरपोर्ट बनने से चहुंमुखी विकास होगा।

एयरपोर्ट बनने के बाद उज्जैन महानगर के रूप में पहचान बनाएगा। देश के नामचीन लोगों का आना-जाना भी बढ़ेगा। एक खास वजह, देश की आर्थिक गतिविधयों को बढ़ाने के लिए विक्रम उद्योगपुरी का खुलना भी है जहां 40 बड़े उद्योगों के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क भी खुल रहा है। एंटीबायोटिक दवा बनाने में उपयोगी मुख्य रासायनिक संरचना 7-एसीए ( 7-एमिनोसेफालोस्पोरेनिक एसिड) का निर्माण करने को भारत सरकार की कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल कंपनी का प्लांट भी खुलने जा रहा है। अगले कुछ वर्षों में यहां 4216 करोड़ रुपये का निवेश और 11536 लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलने की उम्मीद है।

You may have missed