Ganja Seized : रतलाम के बाद अब जावरा में भी एक किलो से अधिक गांजा जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,10 जुलाई (इ खबरटुडे)। मादक पदार्थों का कारोबार रोकने के लिए पुलिस द्वारा शुरु किए गए अभियान में पुलिस लगातार सफलताएं अर्जित कर रही है। रतलाम में एक महिला से एक किलो चार सौ ग्राम गांजा जब्त करने के बाद अब जावरा पुलिस ने भी एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में गांजा सप्लाय करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,जावरा शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार रात जावरा के बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने जावरा बस स्टैण्ड से ललित पिता राजेन्द्र खटिक निवासी खटिक मोहल्ला को पकडा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जब उससे कडी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह गांजा वह अरनिया गूर्जर निवासी राधेश्याम पिता दुल्ला जी गूर्जर से खरीद कर लाया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने राधेश्याम गूर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया।
राधेश्याम गूर्जर ने उक्त गांजा बावडी खेडा निवासी सान्तू पिता जीवनलाल भील से खरीदने की बात बताई। जावरा पुलिस सान्तू भील को तलाश कर रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों ललित खटिक और राधेश्याम गूर्जर को सोमवार को न्यायालय मं पेश किया गया,जहां से दोनो को जावरा उपजेल में न्यायकि निरोध में भेजा गया है।