January 23, 2025

जन्म देने के बाद मा ने किडनी दान कर बेटे को फिर दिया जीवन दानं

IMG-20240207-WA0010

रतलाम,07 फरवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति के द्वारा बुलाई गई तत्काल बैठक में मरीज नवीन कुमार पाटीदार ग्राम चाचौर जिला नीमच को समिति के प्रत्यक्ष किडनी दान करने वाली माता श्रीमती भगवती बाई पाटीदार ने बीमारी से संबंधित परिवार की जानकारी के सभी आवश्यक दस्तावेज बताएं ।

समिति ने दस्तावेज देखते हुए उसी आधार पर किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान करी
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता* ने बताया कि प्रकरण को सूक्ष्मता से देख कर स्वीकृति प्रदान की है।बीमार मरीज नवीन कुमार पाटीदार टेक्नीशियन होकर डायलिसिस सेंटर इंदौर में कार्यरत है जो स्वयं किडनी के पेशेंट को सेवा देता है आज उसे अपनी किडनी प्रत्यारोपण स्वीकृति के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम आना पड़ा।

समाजसेवी गोविंद काकानी ने लगातार तीन बैठकों से नहीं आ रहे मरीज के परिजनों को उनकी सुविधा अनुसार तारीख देकर अंतिम बार मौका देने की बात रखी क्योंकि समिति द्वारा कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रखा जाता है।

रतलाम मेडिकल कॉलेज में संभागीय ऑर्गन प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, मेडिसिन विभाग से डॉक्टर भरत परमार, सर्जरी विभाग प्रभारी डॉ नीलम चार्ल्स, स्वयंसेवी संस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के गोविंद काकानी, वेकअप कनेक्ट टू केयर वेलफेयर सोसाइटी की श्रीमती मनीषा ठक्कर ,डॉ अतुल कुमार एवं नर्सिंग अधिकारी ओमप्रकाश गोड के सामने प्रत्यारोपण का प्रकरण रखा। समिति द्वारा यहां मात्र 1 घंटे में स्वीकृति पाकर माता व परिवार जन आश्चर्यचकित है| सभी समिति सदस्य का परिवार की ओर से धन्यवाद अदा करती हूं।

You may have missed