November 20, 2024

encroachment : पुलिस थाने में चल गया प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण से हो रही थी आवागमन में परेशानी

दमोह,28जनवरी(इ खबर टुडे)। दमोह जिले के हटा ब्लाक के उपतहसील मुख्यालय मड़ियादो में फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की। नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार के नेतृत्व में राजस्व अमले और मड़ियादो सहित अन्य कई थानों के पुलिस बल की मौजूदगी में बस स्टैंड पर पुराने पुलिस थाने की बाउंड्रीवॉल को गिरा दिया।

इस बाउंड्रीवॉल से सटकर कुछ दुकानें संचालित हो रही थीं, जिनके दुकानों के टीनशेड, छ्प्पर आदि जेसीबी मशीन से गिराए गए। बता दें कि मड़ियादो बस्ती के सकरे मार्ग पर लगातार फैलते अतिक्रमण से आये दिन जाम के हालात बनते हैं। जिससे वाहन चालकों और आमजनों को असुविधा हो रही थी। जिससे निपटने प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है।

पुराना थाना परिसर की बाउंड्री से की शुरुआत
शनिवार दोपहर को राजस्व अमला दल बल के साथ मड़ियादो पहुंचा। यहां मुख्यमार्ग का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुराने पुलिस थाना परिसर की बाउंड्री तोड़कर की गई। पूरी कार्रवाई पुलिस बल की उपस्थिति में शुरू हुई।

150 लोगों का अतिक्रमण हुआ था चिन्हित
बता दें कि राजस्व अमले द्वारा कुछ दिन पहले सर्वे कर अतिक्रमण चिन्हित किया गया था। जिसकी सूचना अतिक्रमण करने वालो को दी गई थी। तीन दिन पहले नायब तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी कर पेशी लगाकर स्वत अतिक्रमण हटाने की बात कही गई थी और इसके बाद शनिवार को कार्रवाई की गई।

You may have missed