November 18, 2024

रतलाम / “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत् शास. आयु.ओष.हतनारा में पौधारोपण किया गया

रतलाम,13 जुलाई (इ खबर टुडे)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर देश भर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा बड़े पैमाने पर पौधे रोपे जा रहे है। इसे लेकर आयुष विभाग भी जिले में सक्रिय है। इसी अभियान के तहत् शास. आयु. ओष. हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता की अगुवाई में “एक पोधा मां के नाम “अभियान के अन्तर्गत ओषधालय परिसर में तुलसी,नीम,पीपल, पत्थरचट्टा, मीठा नीम, गुड़हल, हड़जोड, आदि कई प्रकार के औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में शास.आयु.ओष.प्रभारी अनिल मेहता,दवासाज रितु शर्मा, पी टी एस बिनाबाई पटवाना,पशु ओषाधालय से रामप्रसाद परिहार,हेमराज धाकड़,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या नायक,ललिता नायक,चंद्रप्रताप सिंह पंवार,भानुप्रताप सिंह(पप्पू) पंवार, रूपेश धाकड़,मंगल पटवाना आदि ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।

ओष.प्रभारी अनिल मेहता द्वारा ग्राम के नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों एवं खेत पर अधिक से अधिक औषधीय पौधों एवं फलदार, छायादार पौधों का पौधारोपण स्वेच्छा से करे।

You may have missed