December 18, 2024

मालीकुआं क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले बदमाश भोला उर्फ मोनू पाटीदार पर रासुका के तहत की गई कार्यवाही: देखिये वीडियो

WhatsApp Image 2024-12-18 at 12.16.32 PM

रतलाम,18 दिसंबर(इ खबर टुडे)। 16 दिसंबर को शाम 07 बजे मालीकुआ क्षेत्र मे भोला उर्फ मोनू पाटीदार अपने साथियों के साथ मोबाईल चलाते हुए बीच सड़क पर कार चला रहा था। जिसे साईड मे चलाने की बात को लेकर विवाद करते हुए आरोपी भोला पाटीदार एवं उसके साथीयो द्वारा फरियादी एवं उसके साथीयो के साथ चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहूंचाई गयी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर मामला दर्ज कार्यवाही शुरू की।

मामले की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा चाकूबाजी करने वाले आरोपियों पर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आदतन बदमाश भोला उर्फ मोनु पाटीदार द्वारा रतलाम शहर मे आये दिन चाकूबाजी एवं अन्य घटनाये घटित कर रतलाम शहर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। कुख्यात अपराधी भोला उर्फ मोनु पाटीदार द्वारा घटना 16 दिसंबर को भी रतलाम शहर के हिन्दु मुस्लीम मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्र मे चाकू बाजी की घटना घटित कर शहर मे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित करने का प्रयास किया गया था।

पुलिस द्वारा शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये जिला दण्डाधिकारी रतलाम के कार्यालय से रा.सु.अधि. के अन्तर्गत भोला उर्फ मोनु पाटीदार पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 24 साल नि.चिन्तामण गणपति के सामने भुतनाथ की गली पैलेस रोड रतलाम थाना माणकचौक रतलाम गिरफ्तार किया गया।

चाकूबाजी की घटना में भोला के अन्य साथियों की भय्यु उर्फ हितेश पिता सीताराम साहु निवासी राजीव नगर रतलाम थाना औ.क्षेत्र रतलाम, दक्ष पाटीदार नि.लोकेन्द्रनाथ मंदिर हरमाला रोड़ रतलाम, पवन उर्फ काला नि.हरीजन बस्ती रतलाम थाना माणकचौक रतलाम की तलाश कर कड़ी वैधानिक करवाई की गई ।

गिरफ्तार आरोपी– 01 भोला उर्फ मोनु पाटीदार पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 24 साल नि.चिन्तामण गणपति के सामने भुतनाथ की गली पैलेस रोड रतलाम थाना माणकचौक रतलाम

फरार आरोपी–
1.भय्यु उर्फ हितेश पिता सीताराम साहु निवासी राजीव नगर रतलाम थाना औ.क्षेत्र रतलाम,
2 पवन उर्फ काला नि.हरीजन बस्ती रतलाम

  1. नाबालिक आरोपी

You may have missed