December 25, 2024

Bulli Bai App: मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ वाले ‘Sulli Deals’ ऐप बनाने का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

billu bai

नई दिल्ली/इंदौर,09जनवरी(इ खबर टुडे)। बुल्ली बाई ऐप के बाद अब मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है 25 साल का आरोपी ओमकेश्वर ठाकुर ही sulli deal का मेन क्रिएटर है। BCA के स्टूडेंट ओमकेश्वर ठाकुर ने पिछली साल जुलाई में Sulli deal तैयार किया था। इसमें मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा था।

दरअसल, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस के DCP के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया कि ओंकारेश्वर ठाकुर ने GitHub पर एक कोड विकसित किया था। GitHub की पहुंच समूह के सभी सदस्यों के पास थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप को शेयर किया था। समूह के सदस्यों द्वारा एक धर्म विशेष की महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गईं। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जनवरी 2020 में ट्विटर हैंडल @gangescion का उपयोग करके ट्विटर पर ट्रेड महासभा के नाम से एक समूह में शामिल हुआ था। कई समूह चर्चाओं के दौरान सभी सदस्यों ने एक धर्म विशेष की महिलाओं को ट्रोल करने पर चर्चा की थी। उसने GitHub पर कोड/ऐप विकसित किया था। इसके बाद इस ऐप को लेकर हुए हंगामे के बाद सभी ने अपने सभी सोशल मीडिया फुटप्रिंट्स को डिलीट कर दिया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds