November 25, 2024

रतलाम जिले के लगभग 200 युवाओं को प्रदान किए जाएंगे अनुबंध पत्र,ऑन द जॉब ट्रेनिंग के साथ मिलेगा 8 से 10 हजार रुपए का स्टायफंड

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ 22 अगस्त को

रतलाम,21 अगस्त (इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ 22 अगस्त को होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान योजना के शुभारंभ के साथ ही चयनित युवाओं को अनुबंध पत्र प्रदान करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय भेल भोपाल में आयोजित किया जाएगा। आयोजन शाम 4ः00 बजे से प्रारंभ होगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन होगा जिसका लाइव प्रसारण पूरे प्रदेश में होगा। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर प्रथम चरण में रतलाम जिले के लगभग 200 युवाओं को अनुबंध पत्र प्रदान किए जाएंगे। इन युवाओं को विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा अपने यहां पर ऑन द जॉब ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया है।

इसके साथ ही शासन प्रायोजित इस योजना में चयनित युवा को 8 हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक का प्रत्येक माह स्टायफंड प्राप्त होगा। आईटीआई प्राचार्य य.ूपी. अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रतलाम में नवीन कलेक्टर सभाकक्ष में शाम 4ः00 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें रतलाम जिले के युवाओं को अनुबंध पत्र प्राप्त होंगे। इस योजना में प्रतिष्ठानों की पात्रता के अंतर्गत उनके पास पेन और जीएसटी पंजीयन होना चाहिए।

देश के सभी निजी संस्थानों जैसे प्रोपराइटरशिप कंपनी, पार्टनरशिप ट्रस्ट समिति आदि पर योजना लागू होती है। इस योजना से युवाओं को अपने कार्य में और स्किल्ड होने में मदद मिलेगी, इसके साथ ही उन्हें प्रतिमाह राशि भी प्राप्त होगी। प्रतिष्ठानों को यह लाभ होगा कि वह अपने कार्य के लिए स्किल्ड युवा प्राप्त कर सकेंगे।

प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्थाई फंड की 25 प्रतिशत राशि युवा के बैंक खाते में जमा करनी होगी। प्रतिष्ठान उसके लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि देने के लिए स्वतंत्र होगा। प्रतिष्ठान द्वारा राशि जमा करने के बाद निर्धारित स्टाइपेंड का 75 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से युवाओं को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। योजना अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि तक स्टाइफंड दिया जाएगा।

You may have missed