December 24, 2024

आप नेताओं ने जताई आशंका, अरविंद केजरीवाल आज हो सकते हैं गिरफ्तार

kejriwal

नई दिल्ली, 04 जनवरी(इ खबर टुडे)। दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब AAP नेताओं ने आशंका जताई है कि उनके नेता को आज गिरफ्तार किया जा सकता है।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीसरे नोटिस पर भी केजरीवाल गुरुवार को जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने खुद के पेश होने के नोटिस को गैर कानूनी करार दिया।

पार्टी नेताओं आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन शाह ने बुधवार रात दावा किया कि गुरुवार सुबह ईडी केजरीवाल के निवास पर छापा मारने की तैयारी में है। इसके साथ ही केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ईडी के सामने पेश न होने का बताया कारण
सीएम ने कहा कि अभी वह दिल्ली में होने वाले तीन राज्यसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं। तीन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। आगे कहा कि इसके अलावा मैं 26 जनजवरी 2024 को होने वाले गणतंत्र दिवस के साथ ही अन्य कामों में व्यस्त हूं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds