mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

रतलाम,03जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंचन प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई।

सूचना पर चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी।20 दमकल के वाहन लगेप्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग को देखते हुए जिला प्रशासन ने इप्का कंपनी के साथ ही नामली, धामनोद और सैलाना से भी दमकल वाहनों को बुलवाया, बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

आग इतनी भीषण है कि अब तक 20 दमकल वाहन लग चुके है, इसके बावजूद भी आग की लपटें दिखाई दे रही है। वहीं फैक्ट्री के पास बना एक मकान भी आग की चपेट में आ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से घर के परिवार को बाहर निकाल कर घर खाली करवा दिया है।

Back to top button