mainदेश-विदेश

EPFO पर आया बड़ा अपडेट, एक जून को होगा बदलाव

A major update has come regarding EPFO, changes will take place on June 1.

EPFO को लेकर जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ ने इसकी के लिए पुष्टी कर दी है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से ईपीएफओ सदस्यों को विड्राल कार्ड जारी किया जाएगा और इसकी लिमिट एक लाख रुपये तक होगी।


श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि यूपीआइ व एटीएम के माध्यम से राशि निकालने की प्रक्रिया मई माह के अंत या जून के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद ईपीएफओ के सदस्यों को राशि निकालने में आसानी होगी और विभाग की पूरी प्रक्रिया से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।


इससे वे एटीएम से तुरंत पैसे निकाल सकेंगे। यूपीआइ के जरिए यूजर्स अपना पीएफ बैलेंस भी चेक कर पाएंगे। इसके बाद ईपीएफओ के सदस्य आनलाइन राशि क्लेम करने के लिए दो सप्ताह का समय लेगा। ईपीएफओ ने निकासी को आसान बनाने के लिए 120 से ज्यादा डेटाबेस को इंटीग्रेट करके अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया है।

ऐसे निकाल सकेंगे राशि

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से जारी नियम के अनुसार नए प्रोसेस में ईपीएफओ के सदस्यों को नया एटीएम जारी किया जाएगा। यह एटीएम पीएफअकाउंट लिंक होगा। जहां पर एटीएम मशीन में जाकर इस कार्ड के माध्यम से राशि निकाल सकेंगे। इसी तरह कार्ड के माध्यम से यूपीआइ आइडी को लिंक किया जाएगा। जैसे बैंक खाते से राशि निकाली जाती है, उसी तरह से यूपीआइ से भी राशि निकाल सकेगी।

अगर किसी कर्मचारी ने नौकरी छोड़ दी है तो वह एक माह के बाद पीएफ अकाउंट से जमा राशि में से 75 प्रतिशत हिनौकरी स्सा निकाल सकता है। इससे वह बेरोजगारी के दौरान अपनी जरूरतें पूरी कर सकता है। जबकि शेष राशि को नौकरी छुटने के दो माह के बाद निकाली जा सकती है। यह पूरा प्रोसेस एटीएम या यूपीआइ से हो सकेगा।

Back to top button