रेल न्यूजशहर-राज्य

रेलवे में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा के ही भर्ती

A golden opportunity for apprentices in the railway, recruitment without examination.

जो युवा किसी डिप्लोमा या डिग्री के बाद अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो उनके लिए रेलवे में सुनहरी मौका है। यह अप्रेंटिस बिना किसी परीक्षा लिए लग जाएगी। इसलिए जो युवा अप्रेंटिस करना चाहते हैं, उनको इसके प्रयास करना चाहिएं। यह सिलेक्शन केवल मेरिट के आधार पर ही होगा।


भारतीय रेलवे के खानपान एवं पर्यटन निगम यानी की आईआरसीटीसी ने यह भर्तियां निकाली हैं। इसमें युवाओं को खासा मौका मिलेगा। इसके लिए युवाओं को भारतीय रेलवे की अ​धिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


जरूरी योग्यता
इस अप्रेंटिस के लिए किसी भी युवा के पास NCVT/SCVT का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संबं​धित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यदि हम आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए कम से कम आयु 15 साल तथा अ​धिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। आर​क्षित कैटेगरी के युवाओं को नियमों के अनुसार अ​धिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यह अप्रेंटिस केवल मेरिट के आधार पर होगी।


कितना मिलेगा मेहनताना
जिन युवाओं का सिलेक्शन अप्रेंटिस के लिए होगा, उनको एक निर्धारित मेहनताना भी दिया जाएगा। इसके लिए पांचवीं से नौंवी पास युवाओं को पांच हजार रुपये प्रति महीना, दसवीं पास के लिए छह हजार रुपये, 12वीं पास के लिए सात हजार रुपये, नेशनल या स्टेट सर्टिफिकेट धारक के लिए 7700 रुपये प्रतिमाह, स्नातक के लिए नौ हजार रुपये का फिक्स मेहनताना दिया जाएगा।


जरूरी दस्तावेज
इस अप्रेंटिस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आपको रेलवे की अ​धिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए आपका नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारी डालनी होंगी। इसके अलावा जन्म प्रमाण-पत्र तथा जरूरी कागजात की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करवानी होगी। पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको इसका एक प्रिंटआउट भी लेना होगा।

Back to top button