रतलाम

कूटरचित पट्टा बनाने के मामले में धामनोद के पूर्व सरपंच समेत कुल चार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज होगा धोखाधडी का मामला,न्यायालय ने जारी किए आदेश

रतलाम,22 मार्च (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्र्राम धामनोद में एक भूखण्ड का फर्जी पट्टा तैयार करने के एक मामले में धामनोद के पूर्व सरपंच और तीन अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधडी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। धोखाधडी का मामला दर्ज करने का आदेश न्यायालय ने धोखाधडी के शिकार हुए व्यक्ति के निजी अभियोग पत्र पर सुनवाई करने के पश्चात जारी किया है।

अभियोगी धामनोद निवासी बाबूलाल पिता लक्ष्मण माली के अभिभाषक नीरज सक्सेना ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्र्राम धामनोद की सर्वे क्र.1385 पर स्थित भूखण्ड क्र.271 पर अवैध कब्जा करने की नीयत से अभियुक्त गण नंदराम पिता रामलाल माली 65 नि.धामनोद,मोहनलाल पिता रामलाल माली और दुर्गेश पिता रामलाल माली ने वर्ष 2009 में धामनोद ग्र्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच दयाराम खराडी के साथ मिलकर भूखण्ड क्र.271 का एक फर्जी पट्टा तैयार किया और भूखण्ड क्र.271पर अवैध कब्जा कर लिया।

अभियोगी को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने धामनोद नगर पंचायत कार्यालय से उक्त भूखण्ड के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। दिनांक 02 जून 2010 को धामनोद नगर पंचायत के द्वारा यह जानकारी दी गई कि भूखण्ड 271 के लिए वर्ष 2009 में कोई पट्टा जारी नहीं किया गया है। इसके बाद अभियोगी ने पुलिस व अन्य अधिकारियों को इस धोखाधडी की शिकायत की,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।

इसके बाद अभियोगी बाबूलाल माली ने अपने अभिभाषक नीरज सक्सेना के माध्यम से न्यायालय में निजी अभियोग पत्र प्रस्तुत कर उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का निवेदन किया।

जिला न्यायालय के न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मंगल परमार ने निजी अभियोग पत्र के साथ प्रस्तुत साक्ष्यों और अभिभाषक नीरज सक्सेना द्वारा प्रस्तुत तर्को से सहमत होते हुए पूर्व सरपंच समेत चारो अभियुक्तों को धोखाधडी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए चारों आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 420,467,468 और 120 बी का आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है। अभियुक्त गण को न्यायालय में पेश होने के आदेश जारी किए गए है।

उक्त प्रकरण में अभियोगी की ओर से पैरवी कर रहे अभिभाषक नीरज सक्सेना के साथ सहयोगी के रुप में अभिभाषक दीपेश शर्मा,महेन्द्र सिसोदिया और अर्पित सालवी भी शामिल रहे हैैं।

Back to top button