कारोबार

Vivo y29s 5G: स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत सहित स्पेसिफिकेशन

Vivo y29s 5G:वीवो वाई29एस 5जी सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। ये फोन वीवो वाई29एस है और इसे वीवो की ग्लोबन वेबसाइट पर अधिकारिक तौर पर लिस्ट किया है। इससे फोन का डिजाइन भी सामने आया है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं।


वीवो वाई29एस सीरीज के नए एडिशन के तौर पर वाई29 4जी और वाई29 5जी मौजूद हैं। इस डिवाइस को वीवो की ग्लोबल वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्से के साथ लिस्ट किया है। वीवो वाई29एस 5जी की कीमत फिलहाल बताई नहीं गई है। इसे 8जीबी, 256 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक फोन को जेड ग्रीन और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।


स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो वाई29एस 5जी में 6.74-इंच का एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्पले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1600 गुणा 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें 90एचजेड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 570 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। ये फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 6300 चिपसेट से पावर्ड है, जो 6एनएम प्रोसेस पर बना है। फोन में 8जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256जीबी ईएमएमसी 5.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए, वाई29एस 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08एमपी का ऑक्जिलियरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये लेटेस्ट फनटच ओएस 15-बेस्ड एंड्रायड 15 पर चलेगा।



वाई29एस 5जी में 5500 एमएएच की बैटरी है, जो 15डब्ल्यू को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई (2.4जीएचजेड/5जीएचजेड, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस शामिल हैं। हालांकि कुछ रीजन में एनएफसी उपलब्ध है, लेकिन मलेशिया में यह फीचर नहीं है। ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो डिवाइस में आईपी64-रेटेड डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ 5जीएस और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस मिलता है। इसका साइज 167.30 & 76.95 & 8.19एमएम है और वजन 199 ग्राम है।



हाल ही में भारत में वीवो टी4 गुणा 5जी को भी लॉन्च किया गया था। वीवो टी4 गुणा 5जी स्मार्टफोन में 6.72-इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120एचजेड, मैक्जिमम ब्राइटनेस 1050 निट्स है। ये फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 7300 चिपसेट के साथ आता है, जो 8जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट करता है। वीवो टी4 गुणा 5जी एंड्रायड 15 पर बेस्ड फन टच 15 पर रन करता है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।

Back to top button