कारोबार

बजट से इनकम टैक्स में काफी राहत, अब 14 लाख 65 हजार तक टैक्स फ्री,टैक्स बचाने का स्मार्ट तरीका

Significant relief in income tax from the budget, now tax-free up to 14 lakh 65 thousand.

income tax:फरवरी महीने में केंद्र सरकार ने जो बजट जारी किया था, उसमें लोगों को काफी राहत मिली थी, जो अगले महीने से लागू होने जा रही हैं। अब 14 लाख 65 हजार की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। साथ ही न्यू टैक्स रिजीम भी बनाई गई। कर्मचारियों के लिए टैक्स में 75 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख तक की वार्षिक कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है। परंतु कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को अपनाकर 14 लाख 65 हजार तक के रुपये को टैक्स फ्री रखा जा सकता है।


टैक्स बचाने का स्मार्ट तरीका
आप कॉस्ट टू कंपनी का स्मार्ट तरीका अपनाकर 14 लाख 65 हजार रुपये तक की आय को बड़े आराम से टैक्स फ्री कर सकते हैं। आपकी सालाना सैलरी 14 लाख 65 लाख रुपये है तो इसमें से 50 फीसदी बेसिक सैलरी हो जाएगी। वहीं, 50 फीसदी अन्य भत्तों के रुप में हो जाएंगे। बेसिक सैलरी से अलग पर हम यह टैक्स बचा सकते हैं। बेसिक सैलरी से 12 प्रतिशत की राशि कर्मचारी भविष्य निधि में जाती है। यह राशि टैक्स फ्री होती है। इसको क्लेम किया जा सकता है। इसका मतल 87 हजार 900 रुपये की टैक्स छूट ले सकते हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कंपनी के योगदान पर भी टैक्स छूट ली जा सकती है। बेसिक सैलरी का 14 प्रतिशत रुपया एनपीएस जाएगा तो एक लाख दो हजार 550 रुपये की छूट हो जाएगी। साथ ही न्यू टैक्स रिजीम में 75 हजार की स्टैंडर्ड छूट कर्मचारियों को मिलती है। यह छूट आपको आयकर के दायरे से बाहर कर देगी।


अगले वित्त-वर्ष से मिलेगा लाभ
हालांकि सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है, लेकिन इसका लाभ वित्त वर्ष 2025-25 में मिलेगा। अगला वित्त वर्ष एक अप्रैल से शुरू होता है। अगर आपको 14.65 लाख रुपये पर टैक्स भरना पड़ जाए तो काफी बड़ी रकम बनेगी, लेकिन आप न्यू टैक्स रिजीम के हिसाब से चार से आठ लाख रुपये तक की कमाई पर पांच प्रतिशत टेक्स यानी 20 हजार रुपये, आठ से 12 लाख रुपये की कमाई पर 10 प्रतिशत यानि 40 हजार रुपये तथा 12 से 14 लाख 65 हजार रुपये की कमाई पर 15 प्रतिशत यानी साढ़े 28 हजार रुपये रुपये टैक्स देकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

Back to top button