UP Government: होली पर योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 1.86 करोड़ लोगों के खातों में डाले 1890 करोड़ रुपये
UP Government gift on Holi

UP Government gift on Holi: उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर्व (Holi festival) पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोडृ 80 लाख लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।
इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बटन से लाभार्थियों के खाते में 1890 करोड़ रुपये डाल दिए।
यह राशि सरकार की तरफ से सिलेंडर लेने वाले लोगों को सब्सिडी के तौर पर दिए गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोगों को गैस सिलेंडर के लिए मारमारी रहती थी, लेकिन अब सरकार की तरफ से हर घर को सस्ते दामों पर सिलेंडर दिया जा रहा है।
इसके बदले में सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार की तरफ से देश के दस करोड़ परिवारों को सिलेंडर की सुविधा मुफ्त में दी जा रही है।
होली-दीवाली पर गैस सिलिंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। इस बार होली और रमजान एक साथ है, सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से प्रदेश के करीब दो करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में हमने वादा किया था कि सरकार बनने पर होली और दिवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर देंगे।
तब से हर वर्ष यह योजना चल रही है ताकि लोग त्योहार अच्छे से मना सकें। पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले एक गैस कनेक्शन के लिए 25-30 हजार रुपये घूस देनी पड़ती थी और त्योहारों पर सिलेंडर भी नहीं मिल पाते थे। उज्ज्वला योजना में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है।
सरकार की तरफ से 80 हजार राशन डीलर 3.60 करोड़ राशन कार्डधारकों के जरिये 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांट रहे हैं। सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।
प्रदेश में 22 लाख बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रति बेटी 25 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जबकि चार लाख बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से कराई गई है।