
Muskan Baby Holi Dance Video: होली तोहार आ रहा है। उस से पहले हरियाणवी गाने पर हम आप के लिए ऐसा डांस लेकर आ रहे है जिसे देख आप झूम उठेगें। बता दे की मुस्कान बेबी का ऐसा डांस होली से पहले खूब वायरल हो जहा हैपिछली होली का है। लेकिन अब भी इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है।
हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश तक, ग्रामीण संस्कृति में होली समारोहों का अपना स्वाद है। रागनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें पूरा गाँव मस्ती से भरा दिखता है।
हरियाणा की हर-दिल-अज़ीज़ डांसर मुस्कान बेबी का ऐसा ही एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह होली मिलन समारोह में दिल खोलकर डांस कर रही हैं।
यह वीडियो 3 साल पहले स्पेशल रागनी स्टूडियो द्वारा साझा किया गया था। वीडियो में हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर काले रंग के दुपट्टे के साथ सफेद सलवार सूट पहने नजर आ रहा है।
वह मंच पर है और गाँव के सभी बुजुर्ग, बच्चे और युवा चारों ओर बैठे हैं। होली मिलन का अवसर है और होली के गीत बजाए जा रहे हैं। इस वीडियो में मुस्कान बेबी हरियाणवी होली लोक गीत ‘री आया होली का त्यौहार मैंने रंग ला लेन दे’ पर डांस करती नजर आ रही है।
इस दौरान उनका ये लाजवाब डांस देखना आपका भी बनता है। होली के इस खास मौके पर मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो वास्तव में प्रशंसकों को पसंद आने वाला है।