mainमनोरंजनराजस्थान

राजस्थान के सीकर में 8 साल पहले Sapna Choudhary ने पल्‍लू काढकर मचाया था तहलका, ताऊ ने भी बोल दिया- तेरी लत लग जागी- Sapna Choudhary Dance Video

Sapna Choudhary Dance Video: Sapna Choudhary का डांस देखने के लिए बड़े बुजर्ग , बच्चे महिलाओं के साथ साथ सब लोग खूब आनंद लेते है। उनका डांस देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है। उनकी वीडियो को इतना पसंद किया जाता है जाव वो डांस करती है तो लोग झूमने लग जाते है।

आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आये है जो आपको खूब पसंद आने वाला है। इस वीडियो की खासियत ये है की इसकी धूम राजस्थान के साथ साथ हरियाणा -यूपी -बिहार और मध्य प्रदेश तक देखने को मिल रही है।

वैसे लाइव शो के दौरान भी पूरा का पूरा गांव उन्‍हें देखने के लिए उमड़ पड़ता है। करीब 8 साल पहले 2017 में सपना चौधरी राजस्‍थान के सीकर पहुंची थीं। वहां नीले सूट में सजी सपना ने सिर पर पल्‍लू लेकर जबरदस्‍त तहलका मचाया।

सपना जब स्‍टेज पर परफॉर्म करने तो आस पास खड़ी भीड़ से भी नहीं रुका गया और वो भी झूमने लगे। हर हाथ में मोबाइल चमकने लगा। हर दर्शक की कोश‍िश यही थी कि सपना की बेहतरीन परफॉर्मेंस क्यों न अपने कैमरे में कैद किया जाये। सपना ने सीकर में सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ के गाने ‘तेरी लत लग जागी’ पर परफॉर्म किया था।

इस वीडियो के दीवाने यूट्यूब पर भी बहुत हैं। ‘त्र‍िमूर्ति कैसेट्स’ के चैनल पर बीते छह साल में सपना के इस डांस वीडियो को 68 मिलियन यानी 6 करोड़ 80 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

Back to top button