mainमध्य प्रदेश

MP New Highway : मध्य प्रदेश के 89 गांवों में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, यहां से गुजरेगा ये नया फोरलेन हाईवे

Ujjain-Garoth Fourlane: एमपी के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर को जोड़ने वाला चार लेन का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जल्द ही चालू हो जाएगा। जिससे सफर तो आसान होगा ही साथ आस पास के गांव की जमीनों के रेट भी आसमान छुनें वाले है।

उज्जैन-गरोठ बदलगा 89 गांव की किस्मत
अधिक जानकारी के लिए बता दे की उज्जैन-गरोठ चार लेन सड़क परियोजना की लागत 2660 करोड़ रुपये है। करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।उज्जैन-गारोथ फोरलेन कितने गाँवों से होकर गुजरेगा?उज्जैन-गरोठ फोर-लेन 89 गांवों से होकर गुजरेगी।

इसमें उज्जैन के 13 गांव, घट्टिया के 10 गांव, महिदपुर के 20 गांव, बडौद के 11 गांव, डग के तीन गांव, गंगधार के 11 गांव, सुवासरा के 10 गांव, शामगढ़ के 7 गांव और गरोठ के 4 गांव शामिल हैं।। यहां गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी।

इससे उज्जैन से गरोठ की यात्रा सिर्फ 1 से 1:30 घंटे में पूरी हो जाएगी। दरअसल, उज्जैन-गरोठ चार लेन सड़क का निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा नवंबर 2022 में शुरू किया गया था। काम में तेजी लाने के लिए काम को तीन भागों में विभाजित किया गया था। जिसके लिए जीएचवी, रवि इन्फ्रा और एमकेसी इन्फ्रा को सौंपा गया था।

यहां एक टोल प्लाजा बनाया जाएगा। उज्जैन-गरोठ चार लेन की सड़क पर टोल प्लाजा पानबिहार से पांच किलोमीटर आगे और जगोती से पहले बनाया जाएगा।

लेकिन इस टोल टैक्स पर कितने पैसे कटेंगें इस को लेकर अभी फाइनल फेंसला नहीं हुआ है।

वहीँ दूसरी तरफ उज्जैन-गोरथ खंड की अधिकांश सड़कें सुनसान हैं। शहरी क्षेत्र भी ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत दूर हैं। जिसकी वजह से फोरलेन से जुड़े गांवों में जमीन की कीमत में काफी उछाल देखा जा रहा है।

Back to top button