ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशहर-राज्य

Rajasthan: राजस्थान असम और महाराष्ट्र के बाद ऐसा करने वाला बनेगा देश का तीसरा राज्य, जानें कर्मचारियों से जुडी ये अहम खबर

Rajasthan Govt Teacher Dress Code: राजस्थान में शिक्षक कर्मचारियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बता दे की अगर सब कुछ सही रहा तो नवीन शिक्षा सत्र से राजकीय स्कूलों में शिक्षक ड्रेस कोड में नजर आएंगे। क्योंकि भजनलाल सरकार ने ड्रेस कोड लागु करने के मामले में कवायत तेज कर दी है।

असम और महाराष्ट्र के बाद राजस्थान होगा तीसरा राज्य


अधिक जानकारी के लिए बता दे की अगर यह नियम लागू हुआ तो ड्रेस कोड लागू करने वाला राजस्थान असम और महाराष्ट्र के बाद देश का तीसरा राज्य बन जाएगा। राजस्थान में पहले दो राज्यों में ड्रेस कोड लोग है अब राजस्थान सरकार प्रदेश के स्कूलों में ड्रेस कोड लागू करने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां भी प्रारंभ हो गई हैं।

स्कलों में पॉजिटव माहौल के लिए सरकार उठा रही है अहम कदम
अधिक जानकारी के लिए बता दे की राज्य के स्कूलों में पॉजीटिव माहौल बनाने के लिए भजनलाल सरकार अब सरकारी स्कूलों बदलाव के रूप में अहम कदम उठाने जा रही है।

सब ठीक हुआ तो जल्द ही सरकारी स्कूलों में शिक्षक ड्रेस कोड में दिखाई देंगे। इसको लेकर राजस्थान ने तैयारियां शरू कर दी है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का भी मानना है कि ड्रेस कोड लागू होने से विद्यालयों में अनुशासन में सुधार तो होगा ही बल्कि शिक्षक और विद्यार्थी के बीच विश्वास और प्रेरणादायक माहौल भी तैयार होगा।

शिक्षा मंत्री दे चुके हैं पहले ही संकेत
अधिक जानकारी के लिए बता दे की स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के संकेत खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दे चुके हैं। उन्होंने एक समारोह में कहा था कि स्कूल में बेहतर एजुकेशन माहौल बनाने के लिए पॉजिटिव सोच होनी चाहिए।

इसके लिए उन्होंने भी स्कूली टीचर्स को सादे कपड़ों में स्कूल आने की नसीहत दी थी। उनका मानना है कि इससे बच्चों के मन में पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है। तब से ही राज्य में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड के कायस लगाए जाने लगे थेए जो अब पूर्ण होता हुआ दिख रहा है।

Back to top button