राजस्थान

Rajasthan Weather : राजस्थान में ओले और बारिश के बाद बढ़ी ठंडक, आज इन छेत्रो में बारिश के आसार, जानें ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार फिर से बन रहे। राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

5 मार्च से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना है। जिससे रात के तापमान में थोड़ी गिरावट होगी और सुबह-शाम की ठंडक बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने अगले 24 घंटे में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है।

4-5 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

यहाँ हुआ ओलावर्ष्टि से नुकशान
बीते शनिवार और रविवार को राजस्‍थान में अचानक मौसम ने ऐसे करवट बदली की सब कुछ सफेद हो गया। वहीँ बीकानेर व चूरू जिले में ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकशान हुआ है।

बीकानेर जिले के लूणकरणसर व चूरू जिले के सादुलपुर और रतनगढ़ तहसील के गांव कांगड़ व आस-पास के इलाके काफी बड़े साइज में ओले गिरे । तेज आंधी व बारिश के साथ ओले गिरने से इन इलाकों में गेहूं, सरसों, चना और ईसबगोल की फसल पूरी तरह से मिटटी में मिल गई।

प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों में तत्काल सर्वे कराकर नुकसान का आकलन किया जाए।

आज कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक अब रविवार से मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप खिलेगी लेकिन सोमवार से फिर मौसम बदलने की संभावना है। आज प्रदेश के कई छेत्रों में तेज हवाओं के साथ मौसम परिवर्तन हो सकता है। जिससे हलकी फुलकी बूंदाबांदी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button