देश-विदेश

Aus-Afg match: ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप का बदला लेने आज मैदान में उतरेंगे अफगानी खिलाड़ी, हो सकता है बड़ा उलटफेर

Champions trophy today match: आज दोपहर 2:30 बजे अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला होने जा रहा है। अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को हराकर यह साबित कर दिया कि उनकी टीम किसी भी प्रकार का बड़ा उलटफेर करने की काबिलियत रखती है।

यहीं कारण है कि आज तो फिर 2:30 बजे लाहौर में होने जा रहे अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस क्रिकेट मैच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पाठकों को बता दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज दसवां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के कड़े मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था।

दोनों टीम जीत चुके हैं चैंपियंस ट्रॉफी का एक-एक मुकाबला

आज होने वाले अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले का करोड़ों लोग इंतजार कर रहे हैं। यह
मुकाबला लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। ज्ञात हो कि दोनों ही टीमों के दो-दो मैच हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान टीम ने एक-एक मैच जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच पानी में धुल गया था और अफगानिस्तान को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होगी ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान

आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दसवें मुकाबले में अफगानिस्तान जहां वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मैदान पर अफगानिस्तान के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी।

पाठकों को बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने खेलती नजर आएगी। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए ओवरऑल 4 वनडे मैचों में सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

अफगान टीम का पिछले मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद होंसला बुलंद है। इस मैच में अफगानिस्तान टीम हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया टीम हार जाती है तो अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

Related Articles

Back to top button