देश-विदेश

मध्यप्रदेश के रतलाम,भोपाल और उज्जैन में यह स्थान घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन

Ratlam Travel: घूमने का प्लान बनाने वाले लोगों के लिए मध्यप्रदेश के रतलाम ,भोपाल और उज्जैन शहर बहुत ही अच्छा विकल्प है। मध्यप्रदेश में रतलाम और उज्जैन के आसपास बहुत ही सुंदर जगह है। जहां पर आप घूमने का आनंद ले सकते है। उज्जैन और रतलाम में शानदार ओर खुबसूरत जगह आपके टूर को चार चांद लगा देगा। आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपना कुछ समय घूमने के निकालता है। ताकि अपने दिमाग को फ्रेश कर सके और कुछ समय के लिए आनंद ले सके। मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित है। मध्यप्रदेश को हिंदुस्तान का दिल भी कहा जाता है ।मध्यप्रदेश में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के आते है। मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित रतलाम एक मुख्य शहर है। रतलाम शहर एक समय भारत का वाणिज्यिक शहर होता था ।रतलाम शहर में घूमने के लिए बहुत ही शानदार ओर मनमोहक जगह है। आज हम इस लेख में रतलाम के खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे है।

उज्जैन शहर के बारे में

मध्यप्रदेश का उज्जैन शहर बहुत ही सुंदर शहर है ।यहां पर बहुत सारे पर्यटक स्थल है। जो पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करते है। उज्जैन का महाकाल मंदिर बहुत ही फेमस है। यहां पर हर रोज लाखों लोग दर्शन करने के लिए आते है। उज्जैन शहर मध्यप्रदेश का धार्मिक शहर है। उज्जैन शहर में हर रोज लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते है।

महालकेश्वर मंदिर

महालकेश्वर मंदिर उज्जैन का प्रमुख पर्यटक स्थल है। यहां पर हर रोज लाखों की सख्या में पर्यटक आते है। महालकेश्वर मंदिर को महाकाल मंदिर के नाम से पुकारा जाता है महालकेश्वर मंदिर आर्कषण का प्रमुख केंद्र है । यहां पर रात के समय मंदिर की खूबसूरती को चार चांद लग जाते है ।इस मंदिर महाकाल कॉरिडोर बहुत ही सुंदर है। यह रुद्रसागर झील से गिरा हुआ है ।महाकाल मंदिर में 108 स्तंभ ओर 200 मूर्तियां है।

रामघाट

यहां पर कुंभ का मेले का आयोजन किया जाता है। रामघाट बहुत ही पुराना घाट है यहां पर हर रोज लाखों श्रद्धालु स्नान करने के आते है । कुंभ का मेला भारत का सबसे बड़ा मेला है यह सबसे लंबा मेला होता है

गोपाल मंदिर

गोपाल मंदिर महाकाल मंदिर के बाद दूसरे सबसे बड़े मंदिर में से एक है । इस मंदिर में श्री कृष्ण की 2 फुट लंबी चांदी से मढ़ी संगमरमर की मूर्ति है इस मंदिर को द्वारकाधीश मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

भोपाल शहर

भोपाल शहर मध्यप्रदेश की राजधानी है यह शहर अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में अपराधी है यहां पर छोटा तालाब और बड़ा तालाब बहुत ही फेमस है इन तालाबों की खूबसूरती मनमोहक है भोपाल शहर साफ सफाई में बहुत आगे है इस शहर में रहने वाले लोग साफ सफाई पर बहुत अधिक ध्यान देते है। इस शहर में शौर्य स्मारक,भारत भवन,भीमबेटका,शहीद भवन बहुत ही अच्छे पर्यटन स्थल है ।भोपाल में घूमने का प्लान बनाने वाले लोगों को यहां पर जरूर जाना चाहिए।

भोपाल का बड़ा तालाब

भोपाल का बड़ा तालाब जिसे भोजताल भी कहा जाता है। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है ।यह भारत की सबसे पुरानी मानव निर्मित झील है। हम आपको बता दे कि इस झील का निर्माण राजा भोज ने करवाया था जिसे ऊपरी झील के नाम से भी जाना जाता है। इस झील के पास कमला नाम का पार्क भी है जो कि अपनी खूबसूरती के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां पर हर रोज लाखों लोग प्रकृति का मजा लेने के लिए आते है।

धोलावाड़ बांध

रतलाम में घूमने के लिए धोलावाड़ बांध एक बहुत ही सुंदर और मनमोहक जगह है। रतलाम बांध रतलाम से 15 किलोमीटर दूरी पर धोलावाड़ गांव के पास है। यह स्थल प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार स्थल है । यह बांध एक विशाल झरने के बीच स्थित है। रतलाम का धोलावाड़ बांध हाल ही में वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य के रूप में उभरा है। यह बांध बहुत ही ख़ूबसूरत वनस्पतियों और जीव जंतुओं के कारण बहुत ही ख़ूबसूरत स्थल है।

कैक्टस गार्डन

रतलाम कैक्टस गार्डन बहुत ही सुन्दर पर्यटक स्थल है यह पर्यटक स्थल रतलाम शहर से 21 किलोमीटर दूर आकर्षक पर्यटक स्थल है रतलाम के कैक्टस गार्डन में बेहद दुर्लभ कैक्टस किस्मों बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते है। कैक्टस गार्डन सैलाना पैलेस का अहम हिस्सा है और हम आपको बता दे कि एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है। कैक्टस गार्डन में 1200 से अधिक पौधों की प्रजातियाँ संरक्षित हैं और इस गार्डन में यहाँ देशी और प्रवासी प्रजातियों मिश्रण है। इस गार्डन में पौधों की प्रजातियां बहुत ही शानदार है।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

भारत में सबसे ज्यादा बाघों की आबादी विंध्य पहाड़ियों की बीच में बसा बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही शानदार पर्यटक स्थल है। भारत में सबसे ज़्यादा बाघों की आबादी के कारण एक प्रसिद्ध बाघ हॉटस्पॉट है। अपनी प्राकृतिक समृद्धि के कारण, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान रीवा के पूर्व महाराजा का शिकारगाह का प्रमुख स्थल था। आज यह पार्क सफ़ेद बाघों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह स्थल रतलाम में घूमने वालों पर्यटकों के लिए बहुत ही।शानदार स्थल है इसमें पार्क में ढलानों और घाटियों का एक अनूठा मिश्रण उपलब्ध है। इस पार्क में घूमने का सबसे अच्छा मौसम नवंबर से जून के महीनों को बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है।

Related Articles

Back to top button