75 लाख की 503 क्विंटल दालें जब्त
शनिवार को कानून, रविवार को पालन
रतलाम,18 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। दालों के दामों में तेजी से देश भर में मचे भूचाल पर मध्यप्रदेश में प्रशासन ने रविवार को दालों के स्टाक पर टेड़ी नजर दौड़ाई। नतीजतन दोपहर में प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ रतलाम में भी कई जगह छापे मारे गए। एसडीएम सुनील झा के नैतृत्व वाले दल ने 7 स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 503 क्विंटल दाले जब्त की। इसकी कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जाती है। विशेष बात यह कि इस कार्रवाई के लिए प्रदेश में शनिवार को ही आदेश राजपत्र में प्रकाशित हुआ और दूसरे दिन प्रशासन उसका पालन कराने निकल पड़ा।
एसडीएम श्री झा ने बताया कि कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने रविवार सुबह पूरे देश में तेजी का तडक़ा मचाने वाली दालों के अवैध संग्रहण पर जांच-पड़ताल करने के निर्देश दिए थे। जिला खाद्य व आपूर्ति अधिकारी रमेश जांगड़े, सहायक अधिकारी उमेश कुमार पांडे, खाद्य निरीक्षक योगेश राणावत, वंदना, शहर पटवारी तेजवीर सिंह चौधरी, डीएल निनामा और कपिल चौबे के साथ वे शहर के प्रमुख स्टाकिस्टों यहां पहुंचे। दल ने राजकमल निवास जैन, लक्ष्मीनारायण पूनमचंद, घनश्याम कुमार प्रकाशचंद, अमृत ट्रेडर्स, अंशुल ट्रेडर्स, रतन ट्रेडर्स व भोलेनाथ टे्रडर्स नामक फर्मो पर जांच-पड़ताल की। इस दौरान सभी फर्मो पर स्टाक तो सीमा में पाया गया, लेकिन दुकानों पर बोर्ड नहीं लगे थे। स्टाक पंजी में इंट्री नहीं मिली और दालों के भाव भी प्रदर्शित नहीं किए हुए थे। इन कारणों से सभी फर्मो पर रखी मूंग दाल, मूंग मोगर, उड़द मोगर, उड़द छिलका, मसूर खड़ी, मसूर दाल पीली , मसूर दाल और तुवर दाल के कुल 503 क्विंटल स्टाक को जब्त किया गया है। इनमें सर्वाधिक 242 क्विंटल दालें घनश्याम कुमार प्रकाशचंद्र नामक फर्म पर मिली है। इन सभी फर्मो पर 17 अक्टूबर को मप्र राजपत्र में प्रकाशित मप्र आवश्यक वस्तु व्यापारी (व्यापारी सीमा तथा जमाखोरी निर्बन्धन)आदेश 2015 के तहत कार्रवाई की जाएगी।