December 24, 2024

Panchayat Voting : पंचायत चुनाव के पहले चरण में आलोट विकासखंड में 74.42 प्रतिशत मतदान,शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया,कलेक्टर- एसपी ने लिया जायजा

alot voting1

रतलाम 25 जून (इ खबरटुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022 के तहत पहले चरण में रतलाम जिले के आलोट विकासखंड में मतदान हुआ। रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) विकासखंड आलोट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रातः 7:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक क्षेत्र में 74.42 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 70.72 एवं महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 78.30 रहा, जबकि अन्य मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान किया।

जानकारी के अनुसार मतदान प्रक्रिया में 96888 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 47078 पुरुष मतदाता, 49807 महिला मतदाता एवं तीन अन्य मतदाता शामिल रहे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। समस्त मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अंतिम समय तक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी थी। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत मतदान केंद्र पर की जाने वाली मतगणना हुई। उल्लेखनीय है कि आलोट विकासखंड क्षेत्र में जनपद क्षेत्रों/ वार्डों की संख्या 23 है। ग्राम पंचायतों की संख्या 90 हैं जिनमें वार्ड 1402 हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 239 है। यहां कुल मतदाता 130185 है। इनमें पुरुष मतदाता 66573, महिला मतदाता 63609 तथा अन्य मतदाता तीन हैं।।

निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव ने किया निरीक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने आलोट विकासखंड क्षेत्र में शनिवार को हुई मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वहां चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान मतदाताओं की लंबी कतारों को व्यवस्थित करने तथा मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए।

Dr Ashok Bhargav

प्रेक्षक डॉ. भार्गव द्वारा चुनाव सामग्री वितरण स्थल शासकीय आईटीआई आलोट एवं भोजाखेडी के 02, कलश्या के 03 मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया गया। उन्होंने सभी 239 मतदान केन्द्रों के लिए 23 सेक्टर आफिसर द्वारा किए जा रहे अपने क्षेत्रों के भ्रमण सम्बन्धी जानकारी ली। भूतिया के-02, धरोल-01, पाटन-04, बरखेड़ा कला -04,कराड़िया-03, पिपलिया मारु-01, पिपलिया सिसोदिया -02 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण प्रेक्षक डॉ. भार्गव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सुश्री मनीषा वास्कले एसडीएम आलोट, किरण बरबड़े तहसीलदार, श्री मयूर सूर्यवंशी पटवारी आलोट एवं श्री यू.पी. अहिरवार लाइजनिंग आफीसर उपस्थित थे।

कलेक्टर- एसपी ने मतदान एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले की जनपद पंचायत आलोट में 25 जून को संपन्न मतदान कार्य का सघन निरीक्षण कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया। अधिकारियों ने कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया और मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान दलों को दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक तिवारी ने आलोट जनपद क्षेत्र के ग्राम करवाखेड़ी, लसूडियाखेड़ी, खारवाकला, मंडावल तथा कोटडी ग्रामों में पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन व्यवस्थित करवाई तथा पीठासीन अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आलोट में कंट्रोल रूम पहुंचकर तैनात कर्मचारियों से चर्चा की तथा कार्यों का निरीक्षण किया एवं प्रगति से अवगत हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds