December 25, 2024

57 अल्पसंख्यक और 2 अन्य महाविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त

शासकीय संस्कृत एवं संगीत महाविद्यालय में भी नहीं होगा ऑनलाइन प्रवेश

भोपाल 22 मई(इ खबरटुडे)।  प्रदेश के 57 अल्पसंख्यक और 2 अन्य महाविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त रहेंगे। उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल, कस्तूरबा रूरल इंस्टीट्यूट इंदौर और प्रदेश के सभी शासकीय संस्कृत एवं संगीत महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश नहीं होंगे।

अल्पसंख्यक महाविद्यालय का दर्जा प्राप्त भोपाल के महाविद्यालय द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, आल सेन्ट्स कॉलेज साइंस एण्ड कॉमर्स, ईदगाह हिल्स, गाँधी पी.आर. कॉलेज, इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज, SAM कन्या महाविद्यालय, सैफिया विज्ञान महाविद्यालय, सैफिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, विद्यासागर संस्थान, जवाहरलाल नेहरू पी.जी. महाविद्यालय, बोनी-फाई महाविद्यालय, अभिलाषा कॉलेज ऑफ एजुकेशन रातीबड़ को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है।

इसी तरह इंदौर में सेंट पॉल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज इंदौर, इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज, अरिहंत कॉलेज, गुजराती कला एवं विधि महाविद्यालय, श्री गुजराती समाज इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, गुजराती विज्ञान महाविद्यालय, मातुश्री कंकूबेन हीराचंद संघवी गुजराती गर्ल्स कॉलेज, पीएमबी गुजराती कामर्स कॉलेज, इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, साफ्टविजन कॉलेज, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, कोठारी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, साइंस एवं टेक्नालॉजी, इस्लामिया करीमिया कॉलेज, इंदौर इंदिरा स्कूल ऑफ केरियर स्टडीज, रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट, क्रिश्चियन एमीनेट एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट प्रोफेशनल, श्री जैन श्वेतांबर प्रोफेशनल एकेडमी, स्वाति जैन महाविद्यालय, श्री जयंतीलाल हीराचंद संघवी गुजराती इनोवेटिव कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड साइंस, श्री जैन दिवाकर कॉलेज, एसडीपीएस महिला कॉलेज, माता गुजरी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंस इंदौर भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त रहेंगे।

जबलपुर के सेंट अलासियस कॉलेज, हवाबाग महिला महाविद्यालय, सेंट पाल कॉलेज, प्रियदर्शिनी अंजुमन इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज और डॉ. जाकिर हुसैन एकेडमी बुरहानपुर, डॉ. विजय लाल स्मृति महाविद्यालय दमोह, सेंट मेरी पी.जी. कॉलेज विदिशा, सिलिकोबाईट कटनी डिग्री कॉलेज कटनी, मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज देवास, श्री हरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन रतलाम, श्री लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय गंजबासौदा, डेनियलसन महाविद्यालय छिन्दवाड़ा, श्री गणेश प्रसाद वर्णी स्नातक महाविद्यालय धुवारा जिला छतरपुर, जैन महाविद्यालय भिण्ड, कुसुमबाई जैन कन्या महाविद्यालय भिण्ड, जैन कॉलेज सालूपुरा ग्वालियर, जमनालाल रामलाल कीमती कन्या महाविद्यालय रामपुर जिला नीमच, जैन कला वाणिज्य तथा विज्ञान महाविद्यालय मंदसौर, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड एडवांस स्टडीज रतलाम, आर्यन कॉलेज ऑफ एजुकेशन मुरार ग्वालियर, संत मोनी सर्वोदय कॉलेज तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर, ए.सी.एम. कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिवनी, वर्धमान कॉलेज इटारसी में भी ऑनलाइन प्रवेश नहीं होगा।

इन अल्पसंख्यक संस्थाओं के लिये विभागीय पोर्टल पर माड्यूल उपलब्ध रहेगा। संस्थाएँ ऑनलाइन पंजीकृत आवेदकों को ही नियमानुसार प्रवेश देते हुए उनकी जानकारी समयावधि में पोर्टल पर दर्ज करेंगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds