5 फरवरी से रतलाम टॉफी टुनामेंट प्रतियोगिता का आयोजन
रतलाम,22 जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम नवयुवक मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम टॉफी टुनामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस बार युवा खिलाड़ियों को और अधिक से अधिक मौका मिले इस लिए इस बार रतलाम टॉफी में ६४ टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता 5 फरवरी 2019 से नेहरू स्टेडियम में होगी। जिसमे पुरे रतलाम जिले के 1024 खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा एवं यह टुनामेंट २० दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता जिला स्तरीय रहेगी।रतलाम के युवाओ को खेलो के प्रति जागरूक करने के लिए रतलाम ट्रॉफी में व्यक्तिगत इनामो में अधिक ध्यान दिया और अधिक से अधिक व्यक्तिगत इनाम रखे गये है। इस टुनामेंट में भाग लेने वाली टीम के लिए प्रथम पुरस्कार 55,555 /- ,द्तीय पुरस्कार 22,222 ,/- मेन ऑफ़ द सीरीज़ मोटर साइकिल बाइक ,फाईनल मेन ऑफ़ द मैच स्पोर्ट साईकिल एवं क्वाटर फाईनल से मेन ऑफ़ द मैच मोबाईल दिया जाएगा।
दर्शको के लिए भी पुरस्कार
बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बेस्टमैन को मिक्सर दिया जाएगा एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु हारने वाली टीम को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट प्लयेर का इनाम दिया जाएगा। इस टुनामेंट में भाग लेने वाली सभी टीम को बेट ,बाल दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में दर्शको के लिए भी पुरस्कार रखे गये है जैसे मैदान के बाहर कैच पकड़ने पर नगद पुरस्कार एवं अनुशाहीत अनुशासित दर्शको को फ़ाइनल वाले दिन पुरस्कृत किया जाएगा।