mainकारोबार

SAMSUNG के स्मार्टफोन पर 40% की मोटी छूट, बैटरी भी लंबी छह हजार एमएएच की

SAMSUNG smartphones:इस समय सैमसंग के एक स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। 50MP का कैमरा और व छह हजार mAh की बैटरी फोन में देखने को मिल जाएगी।


SAMSUNG के स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम हो गई है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं जिसका बैटरी बैकअप अच्छा रहे तो इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है।


सेमसंग एम-35
SAMSUNG का M35 5G स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 24 हजार 499 रुपये में मिल रहा है। इस पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह मोबाइल 40 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है। इतना बड़ा डिस्काउंट इससे पहले इस फोन पर कभी नहीं मिला था। इसके अलावा 40 प्रतिशत डिस्काउंट किसी भी फोन पर नहीं मिलता।


पांच प्रतिशत का कैशबैक अलग
बैंक ऑफर की बात करें तो आपको Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत का कैशबैक अतिरिक्त मिल सकता है। डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 14,617 रुपये रह गई है। खास बात इस स्मार्टफोन की बैटरी छह हजार mAH की है। ऐसे में अगर आप पूरे दिन भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपको बेहतरीन बैकअप दे सकती है।


फीचर्स भी मस्त
M35 5G के डिस्प्ले की बात करें तो ये स्मार्टफोन 6.6 इंच का फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस इसमें लगा है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर लगा है।

कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप आपको मिल जाएगा। इससे 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा है। बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6GB RAM है। वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। इसलिए सभी विकल्पों की तरफ देखें तो इतने कम पैसे में इससे बेहतर कोई भी मोबाइल नहीं मिल सकता।

Back to top button