mainउज्जैनब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

शराब माफियाओं के 35 लाख के वाहन राजसात के साथ ही 20 लाख रूपए मुल्य की शराब नष्टीकरण का आदेश

उज्जैन,01फ़रवरी(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई में जिला प्रशासन ने शराब माफियाओं के 35 लाख के वाहन राजसात करने के साथ ही 20 लाख रूपए मुल्य की शराब नष्टीकरण का आदेश पारित किया गया है।

विभिन्न माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी एवं पुलिस विभाग ने दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायालय अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिला उज्जैन के न्यायालय में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये।

प्रकरणों में आवश्यक सुनवायी प्रक्रिया पूर्ण कर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, उज्जैन ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 47 (क) (3) के तहत प्रकरणों का निराकरण कर 13 मोटर सायकल मुल्य लगभग 6,50,000/-, 08 स्कूटी मुल्य लगभग 4,00,000/- रूपये, 03 बोलेरो पीकअप मुल्य लगभग 12,00,000/- रूपये, 03 मारूति मुल्य लगभग 6,50,000/- रूपये एवं 01 क्वालिस वाहन मुल्य 3,00,000/- रूपये, कुल वाहन का अनुमानित मुल्य लगभग 35,00,000/- रूपये को राजसात किया गया एवं अवैध मदिरा अनुमानित मुल्य 20 लाख रूपये लगभग के नष्टीकरण के आदेश पारित किये हैं ।

Back to top button