mainरतलाम

31 मई को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2016

रतलाम 28 मई (इ खबरटुडे)। 31 मई 2016 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2016 आयोजित की जा रहे है जिसके मददेनजर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने परीक्षा केन्द्रों पर सघन निगरानी करने के निर्देश दिये है।

साथ ही निर्देश दिये हैं कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल/सेल फोन एवं मूल्यावान वस्तुऐं नहीं ले जाये। यदि वे परीक्षा केन्द्रों पर इन मूल्यावान वस्तुओं को लाते हैं तो उनको सुरक्षित रखने का सम्पूर्ण दायित्व परीक्षार्थीयों का रहेगा।

Back to top button