mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

ODF Plus/ सैलाना के 283 ओडीएफ ग्राम चयनित,ओडीएफ से होंगे ओडीएफ प्लस

रतलाम ,16 अगस्त (इ खबर टुडे)।जिले के जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम अब ओडीएफ प्लस घोषित होंगे। जिले के इन ग्रामों को ओडीएफ घोषित किया गया था, अब इन ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित करने की तैयारी की जा रही है।

जिले में 500 से कम जनसंख्या वाले 283 ऐसे ग्रामों का चयन किया गया है। सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह द्वारा इन ग्रामों को ओडीएफ प्लस किये जाने हेतु सैलाना विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर कार्यो की समीक्षा एवम ग्रामीणों से चर्चा गई।

ग्राम सुंडी, दौलतपुरा, जामुखुड़ी, शिवजी का टापरा, राजपुरा, धनजी का टापरा सहित इन चयनित ग्रामों में कचरा प्रबंधन एवं गंदे पानी के निपटान हेतु विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button