December 26, 2024

21वीं सदी भारत के नाम होगी

विकास के कार्य करते रहेगें – श्री गेहलोत
ग्राम धमोत्तर में तीन करोड़ 28 लाख के कार्यो का भूमिपूजन

रतलाम 23अगस्त(इ खबरटुडे)। थावरचंद्र गेहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार ने ग्राम धमोत्तर में तीन करोड़ 28 लाख के दो कार्यो के भूमिपूजन उपरांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार विकास के लिये कार्य कर रही हैं और आगे करती रहेगी। श्री गेहलोत ने कहा कि मात्र सवा साल की अल्पावधि में भारत की विकास दर को 3.5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है वर्तमान सरकार ने उन्होनें कहा कि 21वीं सदी भारत के नाम होगी। श्री गेहलोत ने आज म.प्र. ग्रामीण विकास प्राधिकरण अंतर्गत रतलाम जिले के ग्राम धमोत्तर से उज्जैन जिले के ग्राम रूनखेड़ा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग और कुड़ेल नदी पर बनने वाले पुल का भूमिपूजन किया। दो किलोमीटर लम्बे मार्ग का निर्माण एक करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से एवं कुड़ेल नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण एक करोड 95 लाख की लागत से किया जावेगा। कार्यक्रम में मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
श्री गेहलोत ने कहा कि मार्ग के बन जाने से आसपास के क्षेत्र वासियों को आवागमन, कृषि एवं अन्य व्यापारिक कार्यो में सुविधा होगी। उनका भी आवागमन क्षेत्र में बढ़ेगा और वे क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण भी शीघ्रता से कर पायेगे। श्री गेहलोत ने क्षेत्रवासियों को बताया कि उनके पहले कार्यकालों में भी सड़क एवं पुल निर्माण के लिये उन्होनें प्रयास किया था किन्तु सफलता अब जाकर मिली है और वे भूमिपूजन कर प्रसन्न है। श्री गेहलोत ने बताया कि धमोत्तर में उनका ननिहाल हैं और स्वाभाविक रूप से उनका जुड़ाव धमोत्तर से रहा है और आगे भी क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करते रहेगे।श्री गेहलोत ने अपने उद्बोधन में भारत सरकार के द्वारा प्रारम्भ की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा बैंक एवं प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करने की अपेक्षा जनप्रतिनिधियों से की है। श्री गेहलोत ने धमोत्तर से शासकीय हाईस्कूल तक पहुॅच मार्ग बनाने के लिये सांसद निधि से तीन लाख रूपये देने की घोषणा की है। उन्होनें कहा हैं कि जिलाधीश मनरेगा से कन्वरजेंस कर आगामी मार्च तक मार्ग निर्माण का कार्य पूर्ण करायेगें।

समारोह में खाचरौद विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने कहा

कि जनप्रतिनिधि वही हैं जो जनता की अपेक्षाओं से ज्यादा उनकी इच्छाओं के अनुरूप कार्य करके दिखाये।उन्होनें उक्त उद्गार केन्द्रीय मंत्रीजी के द्वारा जनता से भूमिपूजन के दौरान और किसी समस्या के बारे में होने और उसके निराकरण के संबंध में पुछे जाने का उदाहरण देते हुए व्यक्त किया। उन्होनें धमोत्तर की जनता के द्वारा किये गये स्वागत सत्कार के लिये धन्यवाद दिया।

आलोट विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने कहा

कि इस क्षेत्र के चहुमुखी विकास की चिंता करना उनकी जिम्मेदारी बनती हैं और वे उसे पुरा करने की कोशिश करेगें। पूर्व मंत्री धुलजी चौधरी ने कहा कि वे राजनैतिक यात्रा के प्रारम्भ दिनों के साथी श्री गेहलोत की दिल्ली तक की यात्रा से गौरव का अनुभव करते है। साथ ही कहा कि पुल के बनने से दोनों तहसीलों को लाभ होगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा एवं क्षेत्रिय विधायक मथुरालाल डामर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में खाचरौद विधानसभा क्षेत्र एवं रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ ही रतलाम जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता मुकेश मालवीय, खाचरौद जनपद अध्यक्ष श्यामु मालवीय, खाचरौद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमलेश, ग्राम धमोत्तर सरपंच श्रीमती रेखा धाकड़, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, बजरंग पुरोहित, लालसिंह राणावत, ईश्वरलाल पाटीदार, कन्हैयालाल खन्ना, श्यामसुंदर धाकड़, बगदीराम धाकड़, सरपंच ईश्वर जाट, बद्रीलाल संगीतला एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds