November 25, 2024

Unique Cheating : अनोखी धोखाधडी,बिना मशीन तोडे एटीएम से साफ कर दिए ढाई लाख रु.,आपराधिक प्रकरण दर्ज

रतलाम,07 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जिसमेंशातिर बदमाशों ने बिना मशीन को तोडे तीन एटीएम मशीनों से दो घण्टे के भीतर दो लाख पैैंतालिस हजार रु. साफ कर दिए। जावरा की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। घटना पिछले जून महीने की है। पुलिस को इसमें हरियाणा के शातिर अपराधियों के शामिल होने के सुराग मिले है गिरफ्तारी के लिए टीमें भी रवाना कर दी गई है।

औद्योगिक क्षेत्र जावरा टीआई जनक सिंह रावत ने बताया कियह वारदात जावरा में स्टेट बैैंक आफ इण्डिया की शुगर मिल शाखा की सीडीएम (कैश डिपाजिट मशीन) में विगत 14 जून 2021 को शाम छ: बजे से आठ बजे के दौरान हुई। बैैंक प्रबन्धन को इस धोखाधडी की जानकारी कुछ दिनों बाद मिल पाई,जब एटीएम मशीन का आडिट हुआ। बैैंक शाखा प्रबन्धक धीरज पिता धर्मप्रकाश गोधा नि.शास्त्री कालोनी जावरा ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक तथ्य जुटाने के बाद सोमवार को तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने इस अनूठी धोखाधडी की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट बैैंक जावरा शुगर मिल शाखा के तीन एटीएम एक ही स्थान पर लगे है। आरोपियों ने तीनों एटीएम से दस दस हजार रु. करके चौबीस बार रुपए निकाले और एक बार पांच हजार रु. निकाले। इस तरह दो घण्टे में दो लाख पैैंतालिस हजार रु. साफ कर दिए। पुलिस ने जब इस अनोखी धोखाधडी की जांच की तो पता चला कि इन शातिर अपराधियों ने रुपए निकालने के लिए दूसरी बैैंकों के एटीएम कार्ड का उपयोग किया था और ये तीनों कार्ड हरियाणा की बैैंक शाखाओं से जारी हुए है। जांच से यह स्पष्ट हो गया कि शातिर अपराधी हरियाणा के निवासी है और इनकी धरपकड के लिए पुलिस की टीमें भी रवाना कर दी गई है। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि आरोपियों को एटीएम की तकनीक की अच्छी जानकारी रही होगी। उन्होने मशीन से कुछ ऐसी छेडछाड की,जिससे कि मशीन से रुपए निकलने के बाद भी एसएमएस इस बात का आता है,कि आपकी राशि नहीं निकल रही है। इसी तरह अपराधी मशीनों से रुपए निकालते रहे और मशीनें साफ करने के बाद वहां से फरार हो गए।

एसपी श्री तिवारी ने बताया कि अपराधियों ने जिन एटीएम कार्ड्स का उपयोग किया था,उनकी तमाम जानकारियां मिल चुकी है और आरोपियों के चेहरे भी स्पष्ट है इसलिए आरोपी शीघ्र ही पकड लिए जाएंगे।

बैैंकों के लिए खतरे की घण्टी

जावरा में हुई ये अनूठी वारदात बैैंकों के लिए खतरे की घण्टी है। यह अपनी तरह का पहला मामला है,जिसमें एटीएम मशीन से छेड़छाड करते उसमें से रकम निकाली गई है। आमतौर पर एटीएम से राशि निकालने के मामले में कडे सुरक्षा नियम होते है। एटीएम कार्ड का व्यक्तिगत पासवर्ड होने के साथ ही यदि एक बार मेंदस हजार रु.से अधिक राशि निकाली जाती है,तो बैैंक द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर
ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आता है। इस ओटीपी के बगैर दस हजार रु.से अधिक राशि निकाली नहीं जा सकती। लेकिन इतने सुरक्षा इंतजामों के बावजूद शातिर अपराधियों ने एटीएम कार्ड का उपयोग करके अन्य खातों की राशि निकाल ली। इस वारदात को करीब तीन महीने हो चुके है। प्रदेश और देश में कई अन्य स्थानों पर भी अपराधी इस तरह की वारदातों को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके होंगे। ऐसी स्थिति में अब बैैंकों को एटीएम मशीनों की तकनीकी सुरक्षा को और अधिक मजबूत करना होगा,वरना इस तरह की धोखाधडी कहीं भी और कभी भी देखने को मिल सकती है।

You may have missed