mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

18 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

रतलाम11 जुलाई (इ खबर टुडे)।जिले के थाना बिलपांक क्षेत्र में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली, आत्महत्या वाली 18 वर्षीय विवाहिता ने अपने ही घर में बल्ली पर रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ,पुलिस को विवाहिता के पास से सुसाईड नोट मिला है, पुलिस मामले को दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के थाना बिलपांक क्षेत्र ग्राम मोवड़ीपाड़ा निवासी संगीता पिता राजु जाित गामड़ भील 18 वर्षीय विवाहिता ने अपने ही घर की बल्ली पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार संगीता ने परिवारिक विवादों चलते आत्महत्या का क़दम उठाया,संगीता के पास से मिले सुसाईड नोट में पति से विवाद होने की बात कही है, पुलिस सुसाईड नोट की जांच करते हुए मामले की छानबीन कर रही है।

Back to top button