December 26, 2024

18 कार्यों के लिए 43 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

रतलाम 22 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों के लिए कलेक्टर डा.संजय गोयल ने 43 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इसके साथ ही स्वेच्छानुदान अंतर्गत 90 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत आलोट-उज्जैन के सांसद प्रो.चिंतामणि मालवीय द्वारा ग्राम लोद में अनुशंसित सीसी रोड निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पाटन में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम सेमलिया व रावतखेडा एवं मनुनिया में सीसी रोड के लिए 2-2 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। विधायक आलोट जितेन्द्र थावरचंद गेहलोत की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत भूतेडा में शेड निर्माण हेतु 2 लाख, सांगाखेडा में नाली एवं दीवाल निर्माण हेतु ढाई लाख,गुलबालोद एवं बरखेडाकला में सीसी रोड निर्माण हेतु 2-2 लाख रूपए, ग्राम पंथपिपलोदा में सीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख रूपए,ग्राम लुहारी में सीसी रोड निर्माण हेतु एक लाख एवं मीडिल स्कूल परिसर में पेवर ब्लाक कार्य हेतु एक लाख रूपए,ग्राम खजुरिया में सीसी रोड हेतु 2 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल द्वारा अनुशंसित उमर के ग्राम डोल में घाट कटिंग कार्य हेतु ढाई लाख रूपए, रतलाम ग्रामीण विधायक  मथुरालाल डामर द्वारा अनुशंसित ग्राम धमोत्तर में सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख रूपए, सिमलावदाखुर्द में सीसी रोड निर्माण हेतु ढाई लाख रूपए, पिपलखूंटा के ग्राम खारी में सीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख रूपए तथा पिपलोदी के ग्राम खेडा में सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख रूपए स्वीकृत किए गए।
इसी प्रकार स्वेच्छानुदान मद में आलोट विधायक जितेन्द्र थावरचंद गेहलोत द्वारा चिकित्सा हेतु 12 व्यक्तियों के लिए 5-5 हजार रूपए की अनुशंसित राशि तथा जावरा विधायक डा.राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा आर्थिक स्थिति ढीक नहीं होने के कारण 7 व्यक्तियों को कुल 30 हजार रूपए की अनुशंसित राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds