साहित्य

हिट एंड रन केसः सुप्रीम कोर्ट जाएगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई,23 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी किए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी. सरकार ने इस बात की जानकारी  बॉम्बे हाई कोर्ट को दी है.

दरअसल, इस केस में मुख्य राजकीय अधिवक्ता संदीप कुमार शिंदे ने सरकार से बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने की सिफारिश की थी. उन्होंने अभिनेता सलमान खान को बरी किए जाने पर सवाल उठाया था.
 
सबूतों को बॉम्बे हाई कोर्ट अनदेखा कैसे कर सकता है
सरकारी वकील संदीप कुमार शिंदे ने कहा था कि वे सरकार को सलमान खान की रिहाई के फैसले के खिलाफ सिफारिश भेज रहे हैं. उनका कहना था कि इस मामले के मुख्य गवाह कांस्टेबल रविंद्र पाटिल और सबूतों को बॉम्बे हाई कोर्ट अनदेखा कैसे कर सकता है.
शिंदे ने इस संबंध में कानून और न्यायपालिका विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजकर सुप्रीम जाने की सिफारिश की थी. जिसे महाराष्ट्र सरकार ने मान लिया है. अब महाराष्ट्र सरकार इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी.

Related Articles

Back to top button