mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलामसाहित्यसाहित्य

प्रख्यात साहित्यकार प्रो.अजहर हाशमी की दीपावली के मौके पर विशेष कविता “रोशनी का कुंभ मेला”,यहां देखिए प्रो. हाशमी के काव्यपाठ का विडीयो

रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। देश के प्रख्यात साहित्यकार प्रो. अजहर हाशमी ने दीपावली के मंगल प्रसंग पर अपने सभी शुभचिंतकों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी नई कविता “रोशनी का कुंभ मेला” का सस्वर पाठ किया है। प्रो. हाशमी ने अपनी इस कविता में पहली बार दीपक और रोशनी के लिए अत्यन्त अनूठे रुकों और उपमाओं का प्रयोग किया है।

प्रो. हाशमी की यह कविता इ खबरटुडे के दीपावली विशेषांक में उन्ही की हस्तलिपि में और उनके हस्ताक्षरों के साथ प्रकाशित की गई है। इ खबरटुडे के विशेष अनुरोध पर प्रो. हाशमी ने अपनी इस कविता का सस्वर पाठ भी रेकार्ड करवाया है,जो आप यहां सुन सकते है।

Related Articles

Back to top button