January 6, 2025

हनुमान चालीसा के साथ राम रज का पूजन एवं कार सेवकों का सम्मान संपन्न

thumbnail (1)

रतलाम,05 अगस्त(इ खबरटुडे)। श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा कस्तूरबा नगर गली नंबर 5 में हनुमान चालीसा के साथ कार सेवक गोविंद काकानी द्वारा राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरअयोध्या से लाई गई रामरज का पूजन कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी माधव काकानी, विरेंद्र वाफगावकर, अशोक सोनी द्वारा प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण , रामरज का पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया पश्चात सभी राम भक्तों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद जी गिरी ,संस्थापक भारत माता मंदिर का राम को समर्पित भजन ‘अब सौंप दिया इस जीवन” का पाठ किया गया।

अयोध्या राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े वीरेंद्र वाफगावकर., निर्मल कटारिया एवं गोविंद काकानी का शॉल ,श्री फल एवं पुष्प हार के साथ सम्मान मोहनलाल धबाई, सतीश भारती, नंदकिशोर पवार, अशोक देवड़ा ,बालमुकुंद चावड़ा, शीतल श्रीमाल एवं कमल भाटी द्वारा किया गया।

कोरोना महामारी में रोगियों को ठीक करने में अमूल्य योगदान देने वाले डॉक्टर दीनदयाल काकानी का सम्मान श्री सनातन धर्म महासभा महिला प्रमुख श्रीमती तारा बहन सोनी ,श्रीमती किरण सोनी,श्रीमती निर्मला सोनी, भूपेंद्र सोनी, मनोज शर्मा, गोपाल शर्मा द्वारा किया गया।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा लगातार किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों के लिए अध्यक्ष माधव काकानी का सम्मान कस्तूरबा नगर रहवासी दीपक पटेल, अनिल सोनी, रवि सक्सेना द्वारा किया गया।

इंदौर क्षेत्र क्रमांक चार विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण गौड़ द्वारा भेजा गया संदेश वाचन अशोक सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मैं माधव काकानी द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत उद्बोधन दिया गया एवं हर्ष दशोत्तर द्वारा कविता के माध्यम से भगवान श्री राम के गुणगान किया।

कार्यक्रम में काकानी परिवार के निखिल काकानी ,गौरव काकानी ,सुनील लाठी, सुनीता काकानी ,नेहा काकानी, झलक काकानी ,संगीता पटेल आदि उपस्थित थे।
सुंदर रंगोली बनाने वाली बहन दिशा नांदेचा, एवं रिया डागा की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन राजू केलवा एवं आभार प्रदर्शन गोपाल काकानी ने माना।

You may have missed