July 3, 2024

स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में 869 मरीज लाभान्वित,गरीब और वंचित वर्गों को उपचार कराना सरकार की प्राथमिकता

रतलाम 13 फरवरी ( इ खबर टुडे )। रतलाम जिले के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश स्वास्थ्य शिविर संपन्‍न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री सचिन सुभाष यादव किसान कल्याण एवं कृषि विकास एवं खाद्य तथा प्रसंस्करण मंत्री ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर शुभारंभ किया।

प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीब एवं वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। यह शिविर इसी क्रम में आयोजित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट प्रदेश के लोगों को निःशुल्‍क स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। मध्यप्रदेश निरामयम योजना के अंतर्गत गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को पांच लाख रूपये तक का एक वित्तीय वर्ष में इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के सभी किसान जैविक खेती के तरीकों को अपनाएं ताकि हानिकारक रसायनों से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके और बीमारियों से बचाव किया जा सके। इसके लिए प्रभारी मंत्री ने किसानों से जैविक खेती डॉट कॉम के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान प्रत्‍युष सोलंकी, बहादुर भूरिया, परवीन सेन, नंदकिशोर, पल्‍लवी तथा राजपाल आदि हितग्राहियों को मध्‍यप्रदेश निरामयम योजना गोल्डन कार्ड प्रदान किए गए ताकि वे अपना और परिजनों का आगामी उपचार योजना अंतर्गत करा सकें । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास मिशन के बजरंग नगर निवासी कविता नरेन्‍द्रसिंह, सुमित्रा देवीसिंह, राजेन्‍द्र बलराम, ईश्वर नगर निवासी दीपक रणछोड, ममता दिलीप और अन्य बस्तियों के हितग्राहियों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया और कुल 93 हितग्राहियों को योजना में लाभान्वित कर आवास के पट्टे प्रदान किए गए। आभार सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने माना।

जिला स्‍तरीय निरामयम मध्‍यप्रदेश आयुष्‍मान भारत शिविर में विभिन्‍न विकासखंडों से मरीजों ने अपनी जांच एवं उपचार कराया जिसमें रतलाम शहर के 226, जावरा के 73, सैलाना के 100, पिपलोदा के 123, आलोट के 27, रतलाम ग्रामीण के 157, बाजना के 163 मरीजों ने स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लिया। शिविर के दौरान 56 मरीजों के नये गोल्‍डन कार्ड बनाए गए। जिले के विभागीय चिकित्‍सकों, मेडिकल कालेज के चिकित्‍सकों तथा अरविन्‍दो अस्‍पताल इंदौर के चिकित्‍सकों और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने शिविर में सेवाऐं प्रदान की।

कार्यक्रम में अदिति दवेसर, राजेश भरावा, विनोद मिश्रा मामा, डी,पी, धाकड़, राजेश पुरोहित, श्रीमती यास्‍मीन शेरानी,राकेश झालानी, शेरू पठान, विजयसिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसपी श्री गौरव तिवारी, एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, सीएसपी, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, डीपीएम डा. अजहर अली, डा. प्रमोद प्रजापति और अन्य जनप्रतिनिधि एवं नेता आदि उपस्थित रहे।

You may have missed