January 25, 2025

सागर-जबलपुर मार्ग पर टैंकर व कार की टक्कर में तीन की मौत

jashodaben_car_accident

गढ़ाकोटा,07 जून ( इ खबर टुडे)। सागर- जबलपुर मार्ग पर रविवार को सुबह 9.30 बजे टैंकर व कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में जान गंवाने वाले यूपी के प्रयागराज के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग अपने घर प्रयागराज जा रहे थे। तभी गढ़ाकोटा के पास रेस्ट हाउस के सामने तेल के एक टैंकर ने बाई ओर से उनके कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में यूपी के प्रयागराज जिले के मंझा तहसील के परानीपुर निवासी जितेंद्र शुक्ला व प्रमोद शुक्ला व मंझा तहसील के सुशील उर्फ बबलेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा लाया गया। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई है

You may have missed