December 24, 2024

सजा कराने का विवाद किया, तो मार डाला  – बोरी में बंद मिली लाश का राज खुला

रतलाम,4 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम बड़छापरा रोड़ पर गांधी जयंती के दिन कमलेश पाटीदार के कुए से बोरे में बंद मिली लाश का राज खुल गया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्त में लेकर लाठी और बाइक जब्त कर ली है। रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेसवार्ता  में एसपी अविनाश शर्मा ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया की मृतक की पहचान चेलीराम उर्फ़ चेनीराम पिता मांगीलाल डामर उम्र 35 निवासी ग्राम मऊ के रूप में हुई थी। इसकी हत्या के आरोप में पड़ोसी खेत के चार लोगो शांतिलाल, उसके पुत्र ईश्वर और मजदूर उमेश व् राकेश को गिरफ्तार किया है ।

आरोपियों ने कबूला कि 29-30 सितम्बर की रात चेलीराम द्वारा खेत पर आकर उसे सजा कराने की बात पर विवाद किया जा रहा था। समझाने पर वह नही माना, तो फर्सी और लाठी स उसकी हत्या कर दी । गौरतलब है कि चेलीराम पिछले महीने ही मारपीट के मामले में सजा काटकर जेल लोटा था, और उसकी रहस्यमय हत्या हो गई। एसपी ने हत्या का पर्दाफाश करने वाले दल को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पत्रकारवार्ता में एएसपी डॉ.प्रशांत चौबे, एसडीओपी संजीव मुले मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds