December 26, 2024

शादी से विदा होकर लौट रही दुल्हन ने रास्ते में आये चंबल नदी पुल से कूद कर की आत्महत्या

dulhan

श्योपुर/पाली ,15 जून (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में शादी के बाद विदा होकर लौट रही 20 वर्षीय एक दुल्हन जब ससुराल जाने के दौरान एक पुल से चंबल नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली।

मरसा चौकी प्रभारी ब्रजराज यादव ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह छह बजकर 40 मिनट पर राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर पाली पुल पर उस वक्त हुई, जब यह दुल्हन विदाई के बाद राजस्थान के अलापुर गांव से मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के साडा का पाड़ा गांव अपने दूल्हे के साथ ससुराल आ रही थी।

उन्होंने बताया कि इस दुल्हन की शादी शनिवार रात को हुई थी और शादी के बाद रविवार सुबह छह बजे दुल्हन के पिता ने बारात को विदा किया। जैसे ही दूल्हा-दुल्हन की कार पाली पुल के बीचोंबीच आई तो दुल्हन ने उल्टी आने की बात कहकर कार रोकने को कहा।

ड्राइवर ने तत्काल कार नहीं रोकी तो दुल्हन ने स्टीयरिंग पकड़कर कार रुकवा दी और वाहन से उतरकर चंबल नदी में छलांग लगा दी। इस घटना से आहत हुए दुल्हन के पिता ने बताया कि पूरी शादी अच्छी तरह से सम्पन्न हुई और हमने बारात विदा की, लेकिन करीब आधे घंटे बाद ही यह दुखद सूचना मिली।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds