November 25, 2024

शहर की सड़को पर प्याज ही प्याज,दूध भी बहाया,किसानो की हड़ताल शुरू

रतलाम,1 जून(इ खबरटुडे)।शहर की तमाम सड़के आज प्याज से पट गई और कई वाहन चालक इसकी वजह से असन्तुलित होकर गिरते हुए नज़र आए. सड़को की यह हालत किसानो की हड़ताल की वजह से हुई. किसानो की देशव्यापी हड़ताल के तहत शहर में भी किसाानो ने गुरूवार से आंदोलन का आगाज किया और शहर की कई सड़को पर विरोध स्वरूप प्याज फेंक दिए . हड़ताल के चलते किसानो ने रैेली निकाल कर ज्ञापन भी दिया। आंदोलनकारी  युवाकिसान संघ तथा भारतीय किसान यूनियन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया था।
किसानो ने गुरूवार सुबह ही शहर में आने वाले दूध सब्जी , एवं अनाज की आपूर्ति बंद करने के लिए कई जगह पर सड़को पर भी दूध बहाया । अनाज मंडी में पूरी तरह से सन्नाटा रहा एंव इसका असर हमाल ,तुलावटी, एंव रोजमर्रा के काम करने वाले लोगो पर पड़ा । देशव्याापी आंदोलन के तहत किसान अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर हैं। किसान लंबे समय से अटके कर्ज माफी पैकेज सहित विभिन्न मांगों के लिए हड़ताल कर रहे है ।
कई टन दूध सड़को पर बहाया
हड़ताल कर रहे किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती वे कृषि संबंधी गतिविधियों से दूर रहेंगे।  गुरूवार को भी ग्रामीण क्षेत्र में कई टन दूध बर्बाद कर दिया  सब्जियों, टमाटर, प्याज आदि की सप्लाई भी रोक दी।
भारतीय किसान युनियन कि जिलाध्यक्ष राजेश पुरोहित ने बताया कि किसाान किसानों की मांगों में कर्जमाफी सहित निशुल्क बिजली, उचित मुआवजा, सिंचाई के लिए अनुदान, दूध की कीमत बढ़ाना और एम.एस.स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करवाना है।
सब्जी विक्रेताओ को किया परेशान
शहर में नीमचौक व आसपास के कुछ स्थानों पर सब्जी बेच रहे फुटकर विक्रेताओं की सब्जियां उठाकर फैंकने पर हंगामा मच गया। सब्जी विक्रेता एकत्रित होकर माणकचौक थाने पंहुच गए और कांग्रेसियों पर एफआईआर की मांग करने लगे। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे इन लोगों ने सब्जियां सड़कों पर फैंक दी और उनके साथ मारपीट भी की  गई। इधर कांग्रेस ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे राजनीतिक चाल बताते हुए कहा कि आरएसएस के लोगों ने जानबूझ सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट की ताकि कांग्रेस की छवि खराब हो सके। युवा किसाान संघ ने भी सब्जी विक्रेताओ का सामान फैंकने की निंदा की है।

ये रहे उपस्थित
रैली में जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ , जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूराठौड़, विक्रांत भूरिया, जगदीश पाटीदार, यासमिन शैरानी, सोहनलाल पाटीदार, राकेश झालानी, मंगल पाटीदार, लाखनसिंह राजावत, सांवलिया पाटीदार, सहित हजारो किसान उपस्थित थे।
झलकियां
-जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु राठौड़ ट्रैक्टर चलाकर कोर्ट चौराहे तक पंहुचे, लेकिन यहां यातायात पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद वे ट्रैक्टर से उतरकर पैदल कलेक्ट्रेट गए।
-कांग्रेस दो अलग-अलग गुटों के रूप में ही रैली में भी दिखाई दी। एक में डीपी धाकड़ और किसान तो दूसरे में डॉ. विक्रांत भूरिया, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य कांग्रेसी थे।
-ट्राली में किसान प्याज लेकर आए जो इन्होंने सड़कों पर फैंके। सैलाना बस स्टंैड चौराहे, कोर्ट चौराहे पर प्याज फैंकने के कारण कई वाहन सवार असंतुलित होकर गिरते रहे।

You may have missed