शस्त्र्ा लाईसेंस निलंबित-कलेक्टर
रतलाम 24 अक्टूबर(इ खबरटुडे) । कल्ोक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चन्द्रश्ोखर ने लोकसभा उपनिर्वाचन 2015 के मद्देनजर रतलाम जिल्ो के समस्त शस्त्र्ा लाईसेंस निलंबित कर दिए है । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला दंडाधिकारी ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए स्वतंत्र्ा एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु 28 नवम्बर 2015 तक के लिए उक्त कार्यवाही करते हुए समस्त शस्त्र्ा अनुज्ञप्तिधारियों को अपने शस्त्र्ा सम्बंधित थानों में जमा कराने के निर्देश दिए है। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि समस्त लाईसेंस धारी अपने शस्त्र्ा 27 अक्टूबर 2015 तक थानो में जमा कराकर रसीद प्राप्त करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि 28 अक्टूबर के पूर्व शस्त्र्ा जमा न कराना दंडनीय अपराध माना जाएगा एवं विधान अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
लोकसभा उपनिर्वाचन 2015
कल्ोक्टर, जिला दंडाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप निर्वाचन 2015 के कर्त्तव्य के लिए तैनात समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस, विश्ोष पुलिस अधिकारी, सी.आई.एस.एफ., बी.एस.एफ. या सुरक्षा बल जिन्हें जिला मजिस्ट्रेट या पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन कर्त्तव्य के लिए तैनात किए जाने वाल्ो कर्मचारियों को उक्त आदेश से छुट प्रदान की है। इसके अतिरिक्त रतलाम जिले में स्थित बैंको तथा औद्योगिक ंसंस्थाओं में तैनात सुरक्षा बल भी आदेश से मुक्त रहेंगे।
जिला स्तरीय ल्ोखा दल गठित
कल्ोक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चन्द्रश्ोखर ने लोकसभा उपनिर्वाचन 2015 के मद्देनजर निर्वाचन व्यय ल्ोखा से सम्बंधित कार्यो को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पादित करने के लिए के जिला स्तरीय ल्ोेखा दल गठित किया है। यह दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से निर्वाचन परिणामों की घोषणा से 45 दिनांक बाद तक कार्य करेगा। दल के प्रभारी रमेश मौर्य एवं श्रीमती दीपिका रावल, ल्ोेखाधिकारी जिला पंचायत रतलाम होंगे।
दल में 219-रतलाम ग्रामीण क्ष्ौत्र्ा के कार्यो के लिए जयराम मीणा संभागीय ल्ोखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्र्ािकी विभाग रतलाम एवं उनके सहयोगी के रूप में एम.के. गोमे ल्ोखापाल सामान्य वन मंडल रतलाम व संजीव गुप्ता ग्रेड-2 कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग रतलाम, 220-रतलाम शहर क्ष्ौत्र्ा के कार्यो के लिए जयवंत गुप्ते ल्ोेखाधिकारी, कार्यालय सहा.संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक रतलाम एवं उनके सहयोगी के रूप में हरीश बिंदल ल्ोखापाल सामान्य वन मंडल रतलाम व सुधीरसिंह सिसौदिया ग्रेड-2 उपसंचालक कृषि रतलाम एवं 221-सैलाना क्ष्ौत्र्ा के कार्यो के लिए श्री आर.के. सोनी उप अंकेक्षक, कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं सहयोगी के रूप में मुकेश कुमार रांका ग्रेड-2, कार्यालय कार्यपालन ंयत्र्ाी विद्युत सुरक्षा व अशोक बोहरा ल्ोखापाल सामान्य वन मंडल रतलाम रहेंगे।
जनप्रतिनिधियों के वाहन अधिग्रहण के आदेश
कल्ोक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चन्द्रश्ोखर ने लोकसभा उपनिर्वाचन 2015 के मद्देनजर निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की दिनंांक तक केन्द्र व राज्य शासन के उपक्रम, संयुक्त क्ष्ौत्र्ा के उपक्रम, स्वायतशासी संस्थाओं, जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों, विपणन बोर्ड, विपणन संस्थाओं, कृषि उपज मंडी समितियों, प्राधिकरण या अन्य ऐसे निकाय जिनमें सरकारी धन का कितना भी छोटा अंश निवेश किया गया हो के वाहनों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित कर लिए जाने के आदेश जारी किए है।