December 26, 2024

विधायक स्वर्गीय श्री ऊंटवाल का जिले के आलोट में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

manohar untwal

रतलाम 31 जनवरी ( इ खबर टुडे )। प्रदेश के आगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल का शुक्रवार को जिले के आलोट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । श्री ऊंटवाल का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रह थे ।

पूर्व सांसद एवं विधायक मनोहर ऊंटवाल की अंतिम यात्रा में उन्हें विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम यात्रा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव , देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी ,जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे, रतलाम शहर विधायक चेतन काश्यप,रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा, आलोट विधायक मनोज चावला सहित क्षेत्र के विधायक एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अन्य नेताओं ने स्वर्गीय श्री ऊंटवाल की पार्थिव देह को कंधा दिया।अंतिम यात्रा आलोट के मुख्य मार्गो से निकली, जहां नम आंखों से सभी ने स्वर्गीय श्री ऊंटवाल को विदाई दी।

1963 में धार जिले के बदनावर में जन्मे मनोहर ऊंटवाल चार बार विधायक और एक बार सांसद रहे ।वह 1988 से 2014 के बीच चार बार विधायक रहे। 1986 में पार्षद का चुनाव जीतकर उन्होंने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में देवास संसदीय सीट से सांसद थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें आगर-मालवा से टिकट दिया था। मनोहर ऊंटवाल भाजपा के कद्दावर नेता थे। शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है।कुछ दिन पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज के चलते इंदौर में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 4 दिन पहले ही उन्हें हालात बिगड़ने पर दिल्ली शिफ्ट किया गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds